newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Vs SP: यूपी में सपा के कई विधायकों को तोड़ेगी बीजेपी?, सूत्रों के दावों की वजह से अटकलों का बाजार गर्म

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी। उसके 120 से ज्यादा विधायक चुने गए थे। अब अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं। यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल करने का दावा कर रखा है।

लखनऊ। यूपी में बीजेपी क्या मुख्य विपक्षी दल सपा में सेंध लगाने जा रही है! ये अटकलें काफी दिनों से लग रही हैं। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक सपा में सेंध लगाकर तमाम विधायकों को अपने पाले में करने की तैयारी बीजेपी की है। हालांकि, इस बारे में बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इन अटकलों पर कह चुके हैं कि जिसे ले जाना हो ले जाए। अब चर्चा इसकी भी है कि यूपी में सपा के कौन-कौन से विधायकों को बीजेपी अपने पाले में लेने की तैयारी कर रही है।

SP VS BJP

सूत्रों की मानें, तो जल्दी ही सपा में बीजेपी की सेंधमारी का नजारा दिखने जा रहा है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि सपा की विधायक पूजा पाल अब बीजेपी के खेमे में आएंगी। वो बीएसपी के विधायक रहे राजू पाल की पत्नी हैं। राजू पाल की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। अतीक अहमद और अशरफ की बीते दिनों प्रयागराज में तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों की मानें तो चर्चा इसकी भी है कि सपा के ही विधायक इंद्रजीत सरोज भी बीजेपी के संपर्क में हैं। वो भी बीजेपी के खेमे में जल्दी ही दिख सकते हैं।

yogi akhilesh

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी। उसके 120 से ज्यादा विधायक चुने गए थे। अब अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं। यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल करने का दावा कर रखा है। ऐसे में सपा से विधायकों को झटककर बीजेपी अपने मुख्य विपक्षी को तगड़ा झटका देने की कोशिश कर सकती है। अगर बीजेपी ने सामाजिक समीकरण ध्यान में रखकर सपा के विधायक तोड़े, तो इससे लोकसभा चुनाव के दौरान भी वो यूपी में अपने मुख्य विपक्षी के लिए संकट खड़ा कर सकती है।