newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता चला था BJP का मजाक उड़ाने मगर जवाब में देखिए क्या मिला

Hyderabad GHMC Election Results 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 (GHMC Election) के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भले ही इस चुनाव में सबसे अधिक सीटें केसीआर की पार्टी टीआरएस को (56 सीटें) मिली हो, लेकिन अगर सबसे बेहतर प्रदर्शन की बात की जाय तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में सबको चौंका दिया है।

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव 2020 (Hyderabad GHMC Election Results 2020) के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भले ही इस चुनाव में सबसे अधिक सीटें केसीआर की पार्टी टीआरएस को (56 सीटें) मिली हो, लेकिन अगर सबसे बेहतर प्रदर्शन की बात की जाय तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में सबको चौंका दिया है। पिछले चुनाव में महज 4 सीटें जीतने वाली भाजपा ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49 सीटों पर कब्जा जमाया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआई ने 44 सीट जीतकर तीसरे स्थान पर रही। लेकिन बात करें देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की तो, एक बार फिर पार्टी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के लिए ये हार इसलिए शर्मनाक भी रही क्योंकि नगर निगम के चुनाव में पार्टी ने 100 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन सिर्फ 2 सीट पर जीत हासिल कर सकी।

Narendra Modi, Rahul And Sonia Gandhi

बता दें कि कांग्रेस ने निगम की 150 सीटों में से 146 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और महज 2 ही सीट जीत अपने नाम कर पाई। वहीं इस पार्टी की इस करारी शिकस्त पर कांग्रेस नेता सलमान निजामी का बयान सामने आया है। हैदराबाद में भाजपा के बढ़ते जनाधार पर उनकी बौखलाहट देखने को मिली है। सलमान निजामी ने ट्विटर पर लिखा, वेल डन, वेल डन हैदराबाद, भाजपा हटाओ, देश बचाओ!

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता सलमान निजामी ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। इतना ही नहीं चुनाव नतीजों पर भाजपा का मजाक बनाना निजामी को महंगा पड़ गया। लोगों ने कांग्रेस नेता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जमकर मजे भी लिए। बता दें कि इससे पहले भी सलमान निजामी एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, बकरी भी खाएंगे, कागज नहीं दिखाएंगे!

इससे पहले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया। तेलंगाना की जनता का आभार। आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी।

वहीं इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, “भाग्यनगर” का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है… हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए “भाग्यनगर” की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।”

Cm Yogi Bhagyanagar

 

बता दें कि साल 2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने 150 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 44 में जीत हासिल हुई थी। हालांकि उस समय भी कांग्रेस को महज दो सीटों पर जीत मिली थी।