newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Piyush Goyal: पीयूष गोयल पर चढ़ा शार्क टैंक इंंडिया का खुमार, मीम्स शेयर कर विपक्ष पर ली चुटकी

Piyush Goyal गोयल की बात की जाए तो वो बेवजह किसी भी विवादों पर पड़ना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उन पर अगर कोई निशाना साधने की जर्रत करता है, तो वो उसे कड़ा सबक सिखाने का भी हूनर जानते हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शॉर्क टैक इंडिया का मीम्स साझा कर विपक्षी पर मजेदार तंज कसा, जिसे देखने के बाद तमाम विपक्षी दलों के सूरमाओं का दिमाग ही खराब हो गया।

नई दिल्ली। यूं तो किसी न किसी मसले को लेकर विरोधी दलों के सियासी सूरमा माने जाने वाले केंद्र सरकार के सियासी नुमाइंदों पर हमलावर बने ही रहते हैं। कभी ट्विटर पर कुछ ट्वीट कर तो कभी इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो साझा कर तो कभी किसी चुनावी सभा में किसी नेता पर निशाना साध कर, लेकिन आज हम आपको जिस मसले से रूबरू कराने जा रहे हैं, उसमें किसी विपक्षी दल के नेता ने नहीं, बल्कि खुद सत्तारूढ़ दल के नेता ने विपक्षी दल पर मजेदार तंज कसा है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा, लेकिन आइए उससे पहले हम आपको इस पूरे माजरे से तफसील से रूबरू कराते हैं।

piyush goyal

 

जानिए पूरा माजरा

तो मसले की शुरूआत शुरू होती है केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से। गोयल की बात की जाए तो वो बेवजह किसी भी विवादों पर पड़ना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उन पर अगर कोई निशाना साधने की जर्रत करता है, तो वो उसे कड़ा सबक सिखाने का भी हूनर जानते हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शॉर्क टैक इंडिया का मीम्स साझा कर विपक्षी पर मजेदार तंज कसा, जिसे देखने के बाद तमाम विपक्षी दलों के सूरमाओं का दिमाग ही खराब हो गया। खैर, आइए आपको आगे बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया है  जिसने विपक्षी दलों के बीच सनसनी फैला दी है। तो आपको बताते चले कि पीयूष गोयल शॉर्क टैंक इंडिया का मीम्स साझा कर कहा कि भारत ने 2022 में हर 5 दिन में एक बार क्या किया?

इसके जवाब में उन्होंने लिखा 2022 में केवल 40 दिनों में ही भारत ने आठ यूनिकॉर्न (Unicorns) बनाए. इसका मतलब है कि हर पांच दिन में एक यूनिकॉर्न बनाए गए। इस मीम के नीचे विपक्ष का संदर्भ लेते हुए मीम्स को शेयर किया गया है। इस मीम्स में उन्होंने आगे लिखा कि ये बात डायजेस्ट नहीं हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये उक्त कथन उन्होंने किसके संदर्भ में उल्लेखित किया है, तो आपको बताते चलें कि उन्होंने उक्त संदर्भ का इस्तेमाल विपक्षी दलों पर तंज कसने के संदर्भ में उपयोग किया गया है। बता दें कि विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा ये तंज अभी काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह-तरह अपनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।