newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shares Bullish: शेयर बाजार में कारोबार का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 57000 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Shares Bullish: शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.56 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 247.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

मुंबई। शेयर बाजार ने आज फिर इतिहास कायम कर दिया। उसने कारोबार का नया रिकॉर्ड बनाया है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छूते हुए 57000 अंकों को पार कर लिया था। वहीं निफ्टी में भी उछाल देखी गई। कल ही बीएसई का सेंसेक्स 765 अंक उछलकर 56958.27 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 प्वाइंट उछलकर 16951.50 तक पहुंचा था। तभी से लग रहा था कि मंगलवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई छू सकता है और ऐसा हुआ भी। आज शाम तक ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किन कंपनियों या सेक्टरों के शेयर में बढ़ोतरी होती है। सोमवार को 4.44 फीसदी की तेजी के साथ सर्वाधिक फायदा भारती एयरटेल का रहा था। कंपनी के निदेशकों ने राइट्स इश्यू के जरिए 21000 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी थी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, मारुति और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी रही थी। वहीं, सोमवार को महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस में 1.88 प्रतिशत तक गिरावट रही थी।

share market

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 3.56 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 247.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अब माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक शेयर बाजार ऐसी ही तेजी दिखाएगा। वहीं, कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार का लगातार तेज होना खतरे का संकेत भी होता है।

BSE

बता दें कि बाजार में लगातार तेजी से निवेशकों को फायदा तो होता है, लेकिन जब विदेशी निवेशक अपनी पूंजी बाजार से खींचना शुरू करते हैं, तो बाजार लुढ़क जाता है। संस्थागत निवेशकों की ओर से इस तरह का काम बाजार को धड़ाम से नीचे पहुंचा देता है। कोरोना की दूसरी लहर के काफी हद तक शांत पड़ने के बाद बाजार में निवेशकों ने भरोसा दिखाया है। इसके पीछे मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कई कदम भी हैं।