newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Subhash Chandra Bose Hologram Statue: कुछ ऐसी होगी India Gate पर लगने वाली नेताजी की अनोखी Hologram प्रतिमा

Subhash Chandra Bose Hologram Statue: इस साल केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को गणतंत्र दिवस के तीन दिवसीय समारोह में शामिल किया तो इससे नेताजी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता ही झलकती है, और केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नेताजी की ग्रेनाइट की एक भव्य प्रतिमा लगाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती है। देश के लिए सुभाष चंद्र बोस आज़ादी के वो नायक हैं जिन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर भारत की आज़ादी की ऐसी अलख जगाई कि अंग्रेज़ी हुकूमत की जड़ें हिल गईं, मोदी सरकार बीते साल से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है। इस साल केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को गणतंत्र दिवस के तीन दिवसीय समारोह में शामिल किया तो इससे नेताजी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता ही झलकती है, और केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने नेताजी की ग्रेनाइट की एक भव्य प्रतिमा लगाने का फैसला किया है, ये प्रतिमा नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होने के साथ ही उनके प्रति देश के ऋणी होने का प्रतीक भी होगी। इस प्रतिमा का काम पूरा होने तक नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा ठीक उसी स्थान पर लगाई जाएगी, जिसका अनावरण पीएम मोदी आज शाम करने वाले हैं।

तो कैसी होगी नेताजी की ये प्रतिमा और क्या कुछ इसमें होगा खास, आइए बताते हैं आपको, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इस होलोग्राम प्रतिमा को 30,000 लुमेन 4 के प्रोजेक्टर द्वारा संचालित किया जाएगा। वहां एक अदृश्य, हाई गेन, 90% पारदर्शी होलोग्राफिक स्क्रीन इस तरह से लगाई गई है कि ये प्रतिमा देखने वाले लोगों को नजर नहीं आएगी। होलोग्राम का सटीक प्रभाव दिखाने के लिए उस पर नेताजी की थ्रीडी तस्वीर लगाई जाएगी। ये होलोग्राम प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी दिखेगी।