newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP में कोरोना काल में भी चालू रही चीनी मिलें, सपा सरकार में था माफियाओं का बोलबाला : सिद्धार्थनाथ सिंह

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनाथ सिंह(Siddharth Nath Singh) ने कहा कि भाजपा(BJP) सरकार की लोकप्रियता से विपक्ष हताश है। योगी सरकार में अपराध का आंकड़ा गिरा है जबकि 2014 में अखिलेश सरकार में सबसे अधिक हत्‍याएं, लूट और अपहरण जैसी घटनाएं हुई हैं।

लखनऊ। प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्‍टाचारी नेताओं की पार्टी करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि सपा के अखिलेश नेतृत्‍व वाली सरकार में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्‍टाचार करने का काम किया है। सपा सरकार में माफियाओं के हौसलें बुलंद थे, क्‍योंकि उनको सरकार का संरक्षण हासिल था। वहीं, योगी सरकार में अपराधियों व माफियाओं की लगाम कसने का काम किया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की सख्‍त नीतियां विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रही है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्‍ना मिलों को बेचने काम किया गया। किसानों को कभी उनकी फसल का समय पर भुगता नहीं हुआ। योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में नई चीनी मिलें खुली। कोरोना काल में भी चीनी मिलों में काम जारी रखा गया। गन्‍ना किसानों को रिकार्ड भुगतान किया गया। इससे कोरोना काल के दौरान श्रमिकों को रोजगार मिला।

Yogi in UP Assembly

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की लोकप्रियता से विपक्ष हताश है। योगी सरकार में अपराध का आंकड़ा गिरा है जबकि 2014 में अखिलेश सरकार में सबसे अधिक हत्‍याएं, लूट और अपहरण जैसी घटनाएं हुई हैं। योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों पर नकेल कसी गई। उन्‍होंने कहा कि सपा के लिए परिवार और खानदान का हित सर्वोपरि है। सपा की अखिलेश सरकार में सिर्फ भ्रष्‍टाचार और अराजकता का बोलबाला रहा है।

Siddharthnath singh

उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक (सामान्य) तथा सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर) की वर्ष 2015-16 तथा प्रबंधक व सहायक/कैशियर के पदों पर 2016-17 में की गई भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था। इसकी जांच सरकार द्वारा कराई जा रही है।