newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SC के फैसले के बाद प्रशांत भूषण को जुर्माना भरने के लिए राजीव धवन ने दिया एक रूपया

प्रशांत भूषण(Prashant Bhushan) और राजीव धवन(Rajiv Dhawan) की तरफ से अदालत के इस फैसले पर कोई भी कमेंट नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक फैसले को लेकर प्रशांत भूषण आज 4 बजे प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

नई दिल्ली। कोर्ट की अवमानना करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया है। एक रुपया नहीं देने पर कोर्ट के आदेशानुसार तीन महीने की जेल हो सकती है और तीन  साल तक के लिए उनकी प्रैक्टिस पर रोक लग सकती है। ऐसे में कोर्ट के फैसले के बाद प्रशांत भूषण के वकील राजीव धवन ने एक रुपया का सिक्का प्रशांत भूषण को जुर्माना भरने के लिए दिया।

Prashant bhushan Rajiv Dhawan

हालांकि प्रशांत भूषण और राजीव धवन की तरफ से अदालत के इस फैसले पर कोई भी कमेंट नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक फैसले को लेकर प्रशांत भूषण आज 4 बजे प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, एक रुपये ना दिए जाने पर तीन साल तक उनकी प्रैक्टिस पर पाबंदी लगाई जा सकती है। फैसला सुनाने से पहले कोर्ट ने कहा कि अदालत के फैसले जनता के विश्वास और मीडिया की रिपोर्ट से नहीं होते हैं। प्रशांत भूषण ने कोर्ट से पहले अपने बयान मीडिया को दिए, ये गलत था। हम भी चाहते हैं कि वो माफी मांगें, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया है।

अदालत की एक पीठ ने प्रशांत भूषण के ट्वीट के लिए माफी मांगने से इनकार करने का जिक्र करते हुए कहा था, माफी मांगने में क्या गलत है? क्या यह शब्द इतना बुरा है? सुनवाई के दौरान पीठ ने भूषण को ट्वीट के संबंध में खेद व्यक्त नहीं करने के लिए अपने रुख पर विचार करने के लिए 30 मिनट का समय भी दिया था।

Prashant Bhushan

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 25 अगस्त को वकील प्रशांत भूषण से उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट और न्यायाधीशों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर माफी मंगवाने में सफल नहीं हो सका था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अवमानना में दोषी ठहराए गए भूषण की सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए अफसोस जताया कि जजों की निंदा की जाती है। उनके परिवारवालों को अपमानित किया जाता है और वह बोल तक नहीं सकते।