newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SC ने किसान क़ानून के अमल पर लगाई रोक तो लोग बोले- अब ये बताओ सड़क कब खाली कर रहे हो?

Farm Laws: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक यूजर ने लिखा कि, “कुछ तथाकथित किसान कह रहे हैं कि यह आंदोलन 2024 तक चलेगा जब-तक मोदी सरकार(Modi Government) को गिरा नहीं देते। ये लोग सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के बनाए कमीटी में शामिल नहीं होना चाहता है क्योंकि कमिटी में शामिल होने का मतलब है अपनी पोल खुद खोलना।”

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने इन तीन कानूनों के अमल पर अपने अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले के हल के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी शामिल हैं। बता दें कि कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सीमा पर जमे हुए हैं। मंगलवार को उनके प्रदर्शन को 49 दिन हो गए हैं। ऐसे में किसानों ने अपनी मांग में कहा है कि, वो कृषि कानूनों को वापस करवाकर ही जाएंगे। फिलहाल अब जब कोर्ट ने इन कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सड़कों पर उतरे किसान संगठनों से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं।

supreme court

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से सवाल किया है कि, चलो अब SC ने किसान क़ानून पर अमल स्थगित कर दिया। अब बताओ कितनी देर में सड़के ख़ाली कर रहे हो ?

twiiter Sardar lucky singh

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “कुछ तथाकथित किसान कह रहे हैं कि यह आंदोलन 2024 तक चलेगा जब-तक मोदी सरकार को गिरा नहीं देते। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के बनाए कमीटी में शामिल नहीं होना चाहता है क्योंकि कमिटी में शामिल होने का मतलब है अपनी पोल खुद खोलना।”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “इनका उदेश्य अराजकता फैलाना है, बिल से इनका कोई लेना देना नहीं है l इसलिए सड़क खाली नहीं करेंगे।”

लोगों ने इस फैसले के बाद कुछ इस तरह के ट्वीट किए..