newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sagar Dhankhar Murder Case: दिल्ली पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा पहलवान सुशील कुमार, हुआ फरार, तेज हुई छापेमारी

Sagar Dhankhar Murder Case: सुशील कुमार इकलौते ऐसे पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो बार पदक जीता है। उन्हें पहले कांस्य मिला था और फिर दूसरे ओलंपिक में उन्हें रजत मिला था।

नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शनिवार को दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलते-मिलते रह गई। दरअसल सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस टीमें पंजाब में छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में शनिवार को सुशील कुमार और उसका साथी अजय कुमार पुलिस की गिरफ्त में आने ही वाला था कि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सुशील कुमार और उसका दाहिना हाथ अजय फरार हो गया। बता दें कि शनिवार शाम पुलिस को मोहाली में एक स्थान पर सुशील व उसके खास अजय सहरावत के छिपे होने की सूचना मिली, लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले दोनों फरार हो गए। हालांकि इस बीच पंजाब में कुछ लोगों के ट्वीट से यह अफवाह फैल गई कि सुशील व अजय पंजाब पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है और पंजाब पुलिस ने दोनों को दिल्ली पुलिस को सौंपने वाली है। फिलहाल ये खबर महज अफवाह निकली।

इस हत्या मामले में पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में पहलवान सागर की मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार की तलाश पुलिस को बीते दिनों से है।

वहीं सुशील कुमार का नाम इस मामले में आते ही वो फरार हो गया था। जिसके बाद से सुशील कुमार पर शक गहराता जा रहा था। ऐसे में सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुशील कुमार की लोकेशन पंजाब के बटिंडा में मिली थी। जिसके बाद शनिवार को उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लेने पहुंची थी।

गौरतलब है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों के बीच चार मई की रात को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर राणा की मौत हो गयी थी, वहीं सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये। बताया जा रहा है कि किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के मोटे डंडे से मारे जाने की वजह से सागर के सिर में मारा गया था जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई थीं। इसके निशान भी देखे गए, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सागर को सिर पर चोट लगने से उसका सिर फट गया जिसके कारण काफी मात्रा में खून बह गया था। बता दें कि इस मामले में सुशील को पकड़ने के लिए हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में छापे मार रही है।

मालूम हो कि सागर की मौत के बाद सुशील लगातार अपने ठिकाने बदलता जा रहा है, जिसकी वजह से उसकी तलाश में लगी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सफल नहीं हुई हो पाई है। सुशील कुमार इकलौते ऐसे पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो बार पदक जीता है। उन्हें पहले कांस्य मिला था और फिर दूसरे ओलंपिक में उन्हें रजत मिला था।