newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bomb Scare in Delhi: सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची NSG

Bomb Scare in Delhi: मामले की जांच के लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है साथ ही लोगों से पूछताछ भी कर रही है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हाथ होने का शक है।

नई दिल्ली। दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में आईईडी (बम) मिलने से हड़कंप मच गया है।घटना गुरुवार देर शाम की है जहां एक घर में संदिग्ध बैग के अंदर आईईडी (बम) मिला है। दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। दमकल विभाग के जवान भी दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में पहुंच चुके हैं।  दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर आईईडी मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी में एक घर की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस छानबीन के लिए वहां पहुंची थी।

POLICE
मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम

फिलहाल पुलिस ने उस घर को बंद कर दिया और बैंग को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है साथ ही लोगों से पूछताछ भी कर रही है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हाथ होने का शक है।

बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को दिल्ली की गाजीपुर मंडी के गेट नंबर 1 के सामने एक लावारिस बैग बरामद किया गया था। बैग के अंदर एक आईईडी मिला जिसे बाद में एनएसजी ने डिफ्यूज किया। पुलिस ने गाजीपुर मंडी मामले को लेकर कहा था कि बम कुछ खराबी की वजह ब्लास्ट नहीं हुआ। अगर ऐसा नहीं होता तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था।