newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal: दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए स्वाति मालीवाल ने किया फर्जी स्टिंग!, जानें सच्चाई

Swati Maliwal: इसी कड़ी में बीते दिनों जब स्वाति मालीवाल दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तो उनका पाला एक दरिंदे से पड़ा। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वो नशे में था।

नई दिल्ली। महिला सुरक्षा को लेकर प्रखरता से हर मंच पर अपनी बात रखने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जब राजधानी दिल्ली की पोल खोली तो पता नहीं क्यों कुछ नेताओं को मिर्ची लग गई। पता नहीं क्यों कुछ नेताओं को ऐसा लगा कि वो दिल्ली पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। पता नहीं क्यों उन्हें ऐसा लगा कि वो आम आदमी पार्टी के एजेंडे को धार देने की दिशा में  जुट चुकी है। पेश है रिपोर्ट।

आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल ने एबीपी टीम के साथ मिलकर राजधानी का महिला सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया। रात के करीबन 3 बज रहे होंगे। वे बीच राह पर खड़ी थीं। तभी कार सवार एक शख्स ने अपनी गाड़ी रोकी और उन्हें लिफ्ट की पेशकश की। लेकिन मालीवाल ने मना कर दिया जिसके बाद कार सवार शख्स मालीवाल के साथ जोर-जबरदस्ती करने पर उतारू हो गया। मालीवाल को गंदे इशारे किए और छेड़खानी की भी कोशिश की। इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई, जब उस शख्स ने दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष को अपनी गाड़ी से घसीटने तक की भी कोशिश की।

याद दिला दें कि कुछ ऐसी ही दरिंदगी नए साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला इलाके में पांच कार सवार युवकों ने 20 वर्षीय युवती के साथ भी किया था। पांचों कार सवार युवक उस युवती को कई किलोमीटर तक घसीटते रहे। इस पूरे मामले को लेकर स्वाति मालीवाल ने ना महज कड़ा रुख अख्तियार किया था, बल्कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय को नोटिस भी जारी किया था। मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस की लापरवाही की खुलकर आलोचना की थी और युवती को इंसाफ दिलाने के लिए मुखऱता से अपनी आवाज उठाई।

इसी कड़ी में बीते दिनों जब स्वाति मालीवाल दिल्ली की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तो उनका पाला एक दरिंदे से पड़ा। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वो नशे में था। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर खुद को सवालों के कठघरे में खड़ा होने से तो बचा लिया, लेकिन सवाल यह है कि जब राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष तक महफूज नहीं हैं, तो और आम महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सवाल करना ही बेमानी होगी। आपको बता दें कि इन्हीं सवालों से सियासी गलियारों में भूचाल  है। बीजेपी के कई नेता सामने आकर स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए इस खुलासे को ढोंग बता रहे हैं। कर रहे हैं कि मालीवाल दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए यह फर्जी स्टिंग चलवा रही है। बीजेपी नेता व दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी मालीवाल पर निशाना साधा है। आइए, आपको दिखाते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

वहीं, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर मालीवाल के ट्वीट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें लगता है मेरे बारे में झूठी गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूँ। मैंने सर पे कफ़न बांध इस छोटी सी ज़िंदगी में बहुत बड़े काम किए है। मुझपे कई अटैक हुए पर मैं रुकी नही। हर अत्याचार से मेरे अंदर की आग और बढ़ी। मेरी आवाज़ कोई नही दबा सकता। जब तक ज़िंदा हूँ लड़ती रहूँगी!

बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली की राजनीति में तूफान आ चुका है। जहां एक तरफ स्वाति मालीवाल का कहना है कि वो राजधानी के सूरतेहाल से लोगों को वाकिफ करवा रही हैं, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि वो दिल्ली पुलिस को बदनाम करने का काम कर रही हैं। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।