newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taliban : तालिबान इजरायल के साथ रखेगा कैसा रिश्ता, प्रवक्ता ने खुलकर सामने रखी बात

Taliban Israel : बता दें कि इन दिनों चर्चा में रहने वाला तालिबान खुद की मान्यता को लेकर दुनियाभर के देशों को अपनी साफ छवि दिखाने पर तुला हुआ है।

नई दिल्ली। इजराइल एक ऐसा देश जो अक्सर मुस्लिम देशों के निशाने पर बना रहता है। हालांकि इसके बाद भी इजराइल अपने दुश्मन देशों के एकजुट होने के बाद भी उन्हें तगड़ा जवाब देता आया है। वहीं अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला तालिबान ने इजराइल को लेकर ताजा बयान दिया है। बता दें कि इन दिनों चर्चा में रहने वाला तालिबान खुद की मान्यता को लेकर दुनियाभर के देशों को अपनी साफ छवि दिखाने पर तुला हुआ है। वहीं दूसरे देशों से तालिबान मान्यता तो चाहता है लेकिन इजराइल को लेकर उसने जो कहा है, वो उसकी कट्टर मानसिकता को जाहिर करता है। दरअसल तालिबान ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि, इजराइल को छोड़कर वो अन्य देशों से अपने रिश्ते बनाने को राजी है। बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता ने इजराइल के साथ रिश्ते स्थापित करने को लेकर साफ तौर मना कर दिया है।

बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक न्यूज से बात करते हुए कि नया तालिबान अमेरिका के साथ भी मिलकर काम करने के लिए तैयार है। शाहीन ने कहा, इस बार के नए अध्याय में अगर अमेरिका तालिबान के साथ रिश्ते रखना तो हम तैयार हैं और इसका स्वागत करेंगे। तालिबान की तरफ से कहा गया है कि अगर अमेरिका और तालिबान के रिश्ते अच्छे रहे तो ये दोनों ही देशों के हित में होगा।

Israel Flag

हालांकि इजरायल पर तालिबान के प्रवक्ता सुहैल से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि, “इजरायल के साथ किसी भी रूप में तालिबान संबंध नहीं रखेेगा। हम सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं लेकिन इस सूची में इजरायल का नाम शामिल नहीं है।”