newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तीस्ता सीतलवाड़ को इस तारीख तक भेजा गया पुलिस रिमांड पर, गुजरात दंगे मामले में पीएम मोदी को मिली क्लीनचिट को दी थी चुनौती  

क्राइम ब्रांच की मांग के उपरांत कोर्ट ने तीस्ता  सीतलवाड़ को आगामी 2 जुलाई  तक रिमांड पर भेज दिया है। जहां से उनसे प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले अदालत से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी। उधर, तीस्ता सीतलवाड़ मामले  की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन भी किया गया था, जिसमें डीआईजी दीपन भद्रन समेत चार सदस्यों होंगें।

नई  दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगा मामले में एसआईटी ने क्लीनचिट दे दी थी, लेकिन तीस्ता सीतलवाड़ ने प्रधानमंत्री को मिली क्लीनचिट को झूठे सबूतों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर एसआईटी के क्लीनचिट पर अंतिम मुहर लगा दी थी। लेकिन, इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद गुजरात एटीएस ने तीस्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बीते शनिवार को गिरफ्तार किया था। आज उन्हें अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया जिसके बाद उन्हें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।

क्राइम ब्रांच की मांग के उपरांत कोर्ट ने तीस्ता  सीतलवाड़ को आगामी 2 जुलाई  तक रिमांड पर भेज दिया है। जहां से उनसे प्रकरण के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले अदालत से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी। उधर, तीस्ता सीतलवाड़ मामले  की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन भी किया गया था, जिसमें डीआईजी दीपन भद्रन समेत चार सदस्यों होंगें। इसके अलावा गुजरात एटीएस ने तीस्ता सीतलवाड़ को आज मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अहमदाबाद में पेश किया। इस दौरान वो गुहार लगाती रही कि वो अपराधी नहीं है। बहरहाल, अब गठित एसआईटी के द्वारा इस मामले के संदर्भ में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।