newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: पाकिस्तान में मंदिर में फिर तोड़-फोड़, एक शख्स ने देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षत-विक्षत किया; फिर भीड़ ने दबोचा

Pakistan : यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब  पाकिस्तान में इस तरह सरेआम किसी हिंदू मंदिर को कट्टरपंथियों ने अपने कहर  शिकार बनाया है, बल्कि अब तक 9 मर्तबा हिंदू मंदिरों  पर हमले की खबर सामने आ चुकी है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी कहीं तो कभी कहीं से हिंदुओं की आस्था को शरारती तत्वों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। वो और बात है कि इमरान सरकार ने वैश्विक पटल पर अपनी साख बचाने के लिए ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत उनके इन खोखले दावों से कोसों मील दूर नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान में अभी-भी कई जगहों में हिंदू मंदिरों को निशाने पर लिया जा रहा है। अब इसी बीच खबर है कि कराची स्थित मंदिर पर हमले का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इस पर अपने रोष की नुमाइश कर सरकार से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब  पाकिस्तान में इस तरह सरेआम किसी हिंदू मंदिर को कट्टरपंथियों ने अपने कहर  शिकार बनाया है, बल्कि अब तक 9 मर्तबा हिंदू मंदिरों  पर हमले की खबर सामने आ चुकी है। हर मामले में इमरान सरकार यही कहती है कि हम आरोपियों के खिलाप सख्त कार्रवाई करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी फिर कभी  ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सकें।लेकिन अफसोस पाकिस्तान सरकार का यह दावा महज दावा बनकर ही रह जाता है।

मंदिर में स्थापित मूर्ति के साथ कट्टरपंथी लोगों ने जिस तरह की बर्बरती की है, उससे आप देख सकते हैं। हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली मां दुर्गा की मूर्ति के साथ इस तरह का दुराचार रवैया ये जाहिर करने के लिए पर्याप्त है कि उनके मन में किसी विशेष समुदाय के प्रति कितनी नफरत भरी पड़ी है और फिर यही लोग जब चौतरफा अपने खताओं को लेकर घिर चुके होते हैं, तो समानता का पाठ पढ़ने लग जाते हैं। लेकिन ऐसे मामलों में अपनी चतुराई दिखाते  हुए खामोश रह जाते हैं। वहीं, खबर है कि मूर्ति को तोड़ने वाले शख्स को भीड़ ने पकड़ लिया है और उससे ऐसा करने  के पीछे की वजह पूछा गया तो उसने कुछ भी जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है। फिलहाल, भीड़ द्वारा उसे पकड़ लिया है। अंब देखना होगा कि आगे चलकर इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तानी सरकार द्वारा किसी भी मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है, तो आगे फिर कभी ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होगी।