newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: कैप्टन-सिद्धू के बीच चल रही तनातनी हुई और तेज, दो फाड़ के कगार पर पंजाब कांग्रेस!

Captain-Siddhu Clash: नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए आलाकमान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी में हैं। वहीं उनकी ताजपोशी से पहले पंजाब कांग्रेस दो-फाड़ होने की कगार पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए राज्य में बनी स्थिति सिरदर्द समान हो चुकी है। बता दें कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही तनातनी अब और गंभीर रुप ले चुकी है। हालात इस कदर आ चुके हैं कि, कहा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में अब दो फाड़ होने की स्थिति बन चली है। गौरतलब है कि सिद्धू को पंजाब में कांग्रेस प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बीच मामला और खराब होता दिख रहा है। दरअसल पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी में जारी खींंचतान खत्म होने के बजाय बढ़ती चली जा रही है। हुआ यूं कि खबर आई कि, नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का खेमा नाराज चल रहा है। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि पंजाब कांग्रेस में दो फाड़ संभव है।

Captain Amarinder Singh and Navjot Singh Siddhu

दरअसल खबर आई कि, नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए आलाकमान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की तैयारी में हैं। वहीं उनकी ताजपोशी से पहले पंजाब कांग्रेस दो-फाड़ होने की कगार पर पहुंच गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे ने सिद्दू की ताजपोशी पर रोक लगाने की रणनीति बना रही है तो वहीं सिद्धू खेमे के द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।

Navjot Singh Siddhu Rahul Gandhi

वहीं इस बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस पंजाब में अगला चुनाव कैप्टन के नेतृ्त्व में लड़ेगी। वहीं हाल ही में सोनिया गांधी से हुई उनकी मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब को लेकर नहीं बल्कि उत्तराखंड के मसले पर उनसे मिला था। इस मुलाकात के बाद रावत ने सिद्दू और कैप्टन के बीच चल रहे विवाद के खात्में के संकेत देते हुए कहा था कि, सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाएगा और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ही बने रहेंगे। लेकिन अभी की ताजा तस्वीर कुछ साफ दिखाई नहीं दे रही है।