newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर सवाल उठा रहे विपक्ष की लाइव शो में पत्रकार ने कर दी बोलती बंद, वायरल हो गया Video

Kashi Vishwanath Corridor: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवाप को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। गंगा आरती देखी और फिर रात में ही काशी की सड़कों पर विकास का जायजा लेने निकल पड़े।

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी कॉरिडोर का उद्धाटन किया। पीएम मोदी के कॉरिडोर का उद्धाटन और इसमें लगे करोड़ों रूपए के खर्चों को लेकर देश के विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे थे। विपक्षी दलों का कहना था कि देश में इतनी मंहगाई और गरीबी है लेकिन चुनाव में फायदा लेने के लिए पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जब एक टीवी डिबेट में भी विभिन्न दलों के प्रवक्ता ने इसे लेकर सवाल उठाए तो एंकर ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने की जमकर वकालत की साथ ही वहां मौजूद पैनलिस्ट के नेताओं को जमकर लताड़ भी लगाई। वहीं, जब एंकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर सोशल मीडिया में कमेंट भी करने लगे और उनकी बात की सराहना भी की।

pm modi ............

पैनलिस्ट नेताओं को जमकर लगाई लताड़

टीवी-9 के कंसल्टिंग एडीटर अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा “लोग स्कूटर, बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं और आप लोग निजी जहाजों में चल रहे हैं। और ज्ञान बांट रहे हैं गरीबी के लिए। ये तमाशा न करो भाई। आप रोटी नहीं दे सकते हैं तो शांत रहिए। क्या आपके घरों में बाल-बच्चों के घरों में हमने शादियां नहीं देखी। करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। बेहिसाब पैसे बहाए जाते हैं और काशी विश्वनाथ पर खर्च हुए तो वह आपको अपराध लगता है।” आगे एडीटर अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा, “शादी विवाह में स्विस कॉटेज बनवाते हैं। इस देश में हमको गुलाम बनाने के लिए जिन स्थानों को तोड़ा गया कि हमारी आत्मा पर भी नियंत्रण हो जाए उन स्थानों का पुनरुद्धार नहीं होगा तो किन स्थानों का होगा। आपकी कोठी में पैसा लगे तो जायज और बाबा विश्वनाथ की कॉरिडोर में लगे तो नाजायज है।”


कहा कि “जितना पैसा कॉरिडोर में लगा है, मैं ऐसे सैकड़ों राजनेताओं का जानता हूं, जिनकी कोठी में इससे ज्यादा पैसा लगा है। 100-100 एसी लगे हैं। इंद्र की सभा लगती है। उनके घर में पशु-पक्षी भी विदेशी हैं और कहते हैं कि गरीब के लिए जगता हूं। आपके पास सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।” कहा, “सिखों ने कभी यह सवाल नहीं उठाया कि गोल्डन टेंपल का आर्थिक मूल्य क्या है, वेटिकन सिटी में पोप की सत्ता क्यों चलती है, यह सवाल इसाई नहीं उठाते हैं, मक्का-मदीना पर सवाल नहीं उठाते हैं, काशी विश्वनाथ पर सवाल उठाने की हिमाकत कैसे हो सकती है। अयोध्या पर सवाल उठाने की हिमाकत कैसे हो सकती है?”

pm modi.....

आपको बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवाप को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिन के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया। गंगा आरती देखी और फिर रात में ही काशी की सड़कों पर विकास का जायजा लेने निकल पड़े। अगले दिन भी पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया और काशी के विकास को लेकर अपनी बात रखी।