newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Case: माफिया अतीक के परिवारवालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बहन आयशा नूरी और 2 भानजियां वॉन्टेड घोषित

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा नूरी के घर पर दिखाई दिया था। सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी निकल सामने आई थी। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों के बाद आयशा नूरी के घर पर करीब 15 से 17 घंटे रूका था। पुलिस ने माफिया अतीक की बहन और दोनों भानजियां को धर दबोचने के लिए एक्शन तेज कर दिया है।

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार लगातार माफिया अतीक अहमद के परिवार वालों के खिलाफ शिकंजा कसते जा रही है। इसी क्रम में अब प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद एंड फैमिली पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल अतीक की बहन आयशा नूरी को वॉन्टेड घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अतीक अहमद की दो भानजियां और आयशा नूरी की बेटियों को भी वॉन्टेड घोषित किया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस जल्द ही डॉन अतीक की बहन आयशा समेत तीनों पर इनाम भी घोषित कर सकती है। बता दें कि तीनों पर उमेशपाल के शूटआउट के साजिश रचने और शूटर्स की सहायता करने का आरोप है। इससे पहले पुलिस अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के पति डा. अखलाक को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा नूरी के घर पर दिखाई दिया था। सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी निकल सामने आई थी। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिनों के बाद आयशा नूरी के घर पर करीब 15 से 17 घंटे रूका था। पुलिस ने माफिया अतीक की बहन और दोनों भानजियां को धर दबोचने के लिए एक्शन तेज कर दिया है। इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में फरार चली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस पकड़ने में लगी हुई। पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

गौरतलब है कि 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था, जबकि कोर्ट ने अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को दोषमुक्ति ठहराया था। ज्ञात हो कि 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल को अतीक अहमद के शूटरों ने सरेआम गोली मार दी थी। जिसमें उमेश पाल समेत 2 गनर की मौत हो गई थी।