newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Rape: नाबालिग रेप पीड़ित की मां बोलीं- हम किसी से नहीं मिलना चाहते, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मिलने के लिए धरना देकर अड़ीं

नाबालिग से रेप की घटना का आरोपी अफसर दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के मंत्री का ओएसडी है। उसका नाम प्रमोदय खाखा है। उसकी पत्नी का नाम सीमा रानी है। नाबालिग के पिता और प्रमोद खाखा दोस्त थे। प्रमोद पर आरोप है कि वो बच्ची को अपने घर ले गया और वहां उसका लगातार रेप किया।

नई दिल्ली। दिल्ली में रेप का शिकार बनी नाबालिग की मां ने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया है। दिल्ली सरकार के एक बड़े अफसर पर इस नाबालिग से लगातार रेप करने का आरोप है। अफसर की पत्नी पर आरोप है कि उसने नाबालिग को गर्भपात के लिए दवा खिलाई। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली महिला आयोग DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इस नाबालिग से मुलाकात के लिए अस्पताल में धरने पर बैठीं। स्वाति का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उन्हें रेप पीड़ित नाबालिग से मिलने नहीं दे रही है। इसके बाद ही अब पीड़ित की मां ने चिट्ठी लिखकर बयान दिया है।

RAPE

रेप पीड़ित नाबालिग की मां ने कहा है कि वो और उनकी बेटी इस घटना से काफी सदमे में और परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि बेटी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दे दिया है। पीड़ित की मां ने कहा है कि वो और बेटी किसी से भी मिलना नहीं चाहतीं। नाबालिग से रेप की घटना का आरोपी अफसर दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के मंत्री का ओएसडी है। उसका नाम प्रमोदय खाखा है। उसकी पत्नी का नाम सीमा रानी है। नाबालिग के पिता और प्रमोद खाखा दोस्त थे। आरोप है कि जब कोरोना के कारण नाबालिग के पिता का निधन हो गया, तो प्रमोद खाखा ने बच्ची की देखभाल की मंजूरी उसकी मां से ली। जिसके बाद उसे अपने घर रखा।

rape accused officer and wife of delhi
पुलिस गिरफ्त में नाबालिग से रेप का आरोपी दिल्ली सरकार का अफसर प्रमोद खाखा और उसकी पत्नी।

पीड़ित नाबालिग ने आरोप लगाया है कि प्रमोद खाखा अपने घर में उससे रेप करने लगा। जब वो गर्भवती हो गई, तो गर्भपात कराने के लिए प्रमोद खाखा की पत्नी सीमा रानी ने उसे दवाई खिलाई। अब जानकारी ये भी सामने आ रही है कि प्रमोद के बेटे को भी रेप का पता था। वो गर्भपात की दवा लेकर आया था। प्रमोद और उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया है।