newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनाव से पहले पंजाब सीमा पर पकड़ा गया PAK का ड्रोन तो भड़क गये कैप्टन अमरिंदर, CM चन्नी से लेकर सिद्धू को जमकर सुनाया

बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे भारतीय सुरक्षाबल पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर आसमान उड़ते ड्रोन पर गई। संदिग्धता का अभास होते हुए सुरक्षाबल सक्रिय हो गए।   वहीं जैसे सुरक्षाबलों को ड्रोन की खबर लगी तो सभी सक्रिय हो गए। उधर ड्रोन के आसमान से नीचे गिरने की आशंका ने सभी सुरक्षाबलों को एक पल के लिए चौकस  कर दिया।

नई दिल्ली। समय बदला…हालात बदलें…परिस्थितियां बदलीं…लोग बदले…वैश्विक परिदृश्य बदलें…लेकिन अफसोस अगर कोई नहीं बदला तो वो है पाकिस्तान…कल भी उसे भारत से मात खाने की आदत थी और आज भी है। कल भी वो भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने की जद्दोजहद में मसरूफ रहता था और आज भी इसी जद्दोजहद में रहता है। कल भी वैश्विक पटल पर पाकिस्तान बेआबरू होता था और आज भी खुद को बेआबरू किया फिरता है, लेकिन हैरानी है कि इतना जलील होने के बाद भी पाकिस्तान के रहनुमाओं को ये बात समझ में नहीं आती है और लगातार अपनी उलजुलूल हरकतों की नुमाइश करते रहते हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ऐसी ही हरकत की है।

punjab

पाकिस्तान ने चीन निर्मित ड्रोन को भारतीय सीमा पर भेजा है। बताया जा रहा है कि इस ड्रोन में हिरोइन और हथियार भेजे हुए थे। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उसने ये हिरोइन और हथियार किसे देने के लिए भेजे थे। इसकी जांच आगे हो, इसकी पूरी संभावना है। वहीं, सुरक्षाबलों ने ड्रोन को देखते हुए सबसे पहले उसे निष्क्रिय कर दिया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में बनी रहे। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भारी मात्रा में हिरोइन भेजे जाने का माजरा सामने आया था। बहुधा पाक की तरफ से भारतीय सीमा पर ड्रोन के जरिए गतिविधियां पकड़ी जाती है, लेकिन ये शायद पहली बार है, जब पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा में सेंध लगाने के ध्येय ड्रोन भेजा है। आगे जानिए आखिर कैसे भारतीय सीमा पर गतिविधि करते पकड़ा गया पाकिस्तानी ड्रोन।

बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे भारतीय सुरक्षाबल पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर आसमान उड़ते ड्रोन पर गई। संदिग्धता का अभास होते हुए सुरक्षाबल सक्रिय हो गए।   वहीं जैसे सुरक्षाबलों को ड्रोन की खबर लगी तो सभी सक्रिय हो गए। उधर ड्रोन के आसमान से नीचे गिरने की आशंका ने सभी सुरक्षाबलों को एक पल के लिए चौकस  कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों को अभास हुआ कि जमीन पर अब ड्रोन गिर चुका है जिसके बाद सुरक्षाबलों तलाशी अभियान चलाते हुए सभी ड्रोन को खोज निकाला। हालांकि, पुख्ता तौर पर तो नहीं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रोन में नशीला पदार्थ समेत हथियार थे। माना जा रहा है कि सीमा पर हालात को गंभीर करने हेतु पाकिस्तान की तरफ  से ऐसी हरकत की गई थी।

उधर, सीमा पर ड्रोन मिलने के बाद कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के सीएम व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। उन्होंने  ट्वीट कर कहा कि, पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए। उन्होंने चन्नी से कहा कि यदि आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।