newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर हो सकता है 26/11 जैसा हमला?, पाकिस्तान से आया धमकीभरा मैसेज, मुंबई में मचा हड़कंप…!

हम इस धमकी को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि यह धमकी पाकिस्तान से मिली है। जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ ना कुछ काला जरूर है। अब ऐसे में मुंबई पुलिस की जांच के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वाट्सएप पर एक मैसेज आया है, जिसमें आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 सरीखा हमला फिर से दोहराने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं, मैसेज में कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें भी प्रेषित की गई हैं, जिसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस मैसेज के आने के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मच चुका है। वहीं, मुंबई पुलिस कमिश्रर की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की गई है, जिसमें मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच करने की बात कही गई है। मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम इस धमकी को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि यह धमकी पाकिस्तान से मिली है। जिससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ ना कुछ काला जरूर है। अब ऐसे में मुंबई पुलिस की जांच के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. (फाइल फोटो)

इतना ही नहीं, पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने कहा कि धमकीभरे मैसेज में हमले को अंजाम देने वालों के संदर्भ में कहा गया है कि इनमें से कुछ लोग भारत में भी सक्रिय हैं, जो कि आगामी दिनों में अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने की दिशा में काम कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने सागर कवच का भी आगाज किया हुआ है, जिसमें हमने समुद्री क्षेत्रों में सुरक्षा के मोर्चे पर लोगों को सक्रिय रहने के भी निर्देश दे दिए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह पूछा गया कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह धमकीभरा मैसेज पाकिस्तान से ही आया है, तो इस पर उन्होंने कहा कि जिस नंबर से ये धमकीभरा मैसेज आया है, उसमें पाकिस्तान का कोड है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इमसें पाकिस्तान का हाथ है।

बहरहाल, अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं, जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जब भारत और पाकिस्तान के बीच किसी ना किसी मसले को लेकर विवादों का सिलसिला जारी ही रहता है, तो सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर पुलिस की जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम