newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नेहरू-गांधी परिवार के नाम से अब भी तमाम खेलों के अवॉर्ड और स्टेडियम, दर्जनों और योजनाएं भी चल रहीं

पहले जानते हैं कि कौन से खेलों के अवॉर्ड नेहरू गांधी परिवार की हस्तियों के नाम से हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरू के नाम से गोल्ड कप फुटबॉल, हॉकी टूर्नामेंट और क्रिकेट का कप है। वहीं, इंदिरा गांधी के नाम से बोट रेस, अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट और एक गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अहम फैसला लेते हुए राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का एलान कर दिया है। इससे भले ही कांग्रेस के लोग खफा हैं, लेकिन हकीकत ये है कि देश में अब तक खिलाड़ियों पर खेलों के अवॉर्ड और स्टेडियम के नाम न रखने की परंपरा कांग्रेस के काल में फली-फूली। अब भी खेलों के तमाम अवॉर्ड और स्टेडियम खिलाड़ियों की जगह नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर हैं। साथ ही तमाम केंद्रीय योजनाएं भी इस परिवार के लोगों के नाम पर चल रही हैं। पहले जानते हैं कि कौन से खेलों के अवॉर्ड नेहरू गांधी परिवार की हस्तियों के नाम से हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरू के नाम से गोल्ड कप फुटबॉल, हॉकी टूर्नामेंट और क्रिकेट का कप है। वहीं, इंदिरा गांधी के नाम से बोट रेस, अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट और एक गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट है।

pm

इस परिवार से पीएम रहे राजीव गांधी के नाम खेलों के सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं। इनकी संख्या 23 है। ये हैं राजीव गांधी गोल्ड कप कबड्डी टूर्नामेंट, सद्भावना रन, फेडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट, रोड रेस, बोट रेस, इंटरनेशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक टूर्नामेंट, कबड्डी मीट, रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, मैराथन, इंटरनेशनल जूडो चैंपियनशिप, मेमोरियल ट्रॉफी, ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट, अंडर-21 फुटबॉल, फुटबॉल ट्रॉफी, खेलों में नाम करने वालों के लिए अवॉर्ड, महिलाओं का बास्केटबॉल टूर्नामेंट, कुश्ती गोल्ड कप, झोपड़पट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट, इंटरनेशनल इन्विटेशन गोल्ड कप फुटबॉल, मिनी ओलंपिक, बीचबॉल कबड्डी फेडरेशन और राजीव गांधी मेमोरियल ट्रॉफी।

Rajiv Gandhi

इसके अलावा इस परिवार के सदस्य जवाहरलाल नेहरू के नाम से दिल्ली में स्टेडियम है। जबकि, इंदिरा गांधी के नाम से दिल्ली में 2, आंध्र प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 1-1 स्टेडियम है। वहीं, राजीव गांधी के नाम से हरियाणा में 3, केरल में 2, आंध्र में 1, तेलंगाना में 1, पुदुचेरी, ईटानगर, एर्नाकुलम, गुवाहाटी में 1-1 स्टेडियम है।

यहीं पर लिस्ट खत्म नहीं होती। 2014 में मोदी सरकार के आने से पहले राजीव गांधी के नाम पर 16 केंद्रीय योजनाएं चल रही थीं। जबकि, इंदिरा गांधी के नाम पर 27 योजनाएं थीं। अब भी तमाम योजनाएं, खेलों के टूर्नामेंट और स्टेडियम के नाम नेहरू-गांधी परिवार की हस्तियों के नाम पर ही हैं। यह राजनीति का अकेला ऐसा परिवार भी है, जिसके तीन सदस्यों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।