newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Toolkit: कर्नाटक हिजाब विवाद में मलाला भी कूदी, जमीयत ने किया इनाम का एलान; इस तरह टूलकिट से जा रहा है भड़काया

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब बनाम भगवा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। राज्य के सीएम बासवराज बोम्मई ने तीन दिन तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बीच, तमाम ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिनसे पता चल रहा है कि इस मामले में एक समुदाय को भड़काने में सेलेब्रिटी ब्लूटिक हैंडल वाले जुटे हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब बनाम भगवा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। राज्य के सीएम बासवराज बोम्मई ने तीन दिन तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बीच, तमाम ऐसी तस्वीरें आई हैं, जिनसे पता चल रहा है कि इस मामले में एक समुदाय को भड़काने में सेलेब्रिटी ब्लूटिक हैंडल वाले जुटे हैं। इसके अलावा अब विवाद में पाकिस्तान से ब्रिटेन जाकर बसी नोबल सम्मान विजेता मलाला यूसुफजई भी कूद गई हैं। वहीं, कल कॉलेज में अल्लाह ओ अकबर का नारा लगा रही युवती को जमीयत उलेमा-ए-हिंद संगठन ने इनाम देने का भी एलान कर दिया है। इन सबसे साफ हो रहा है कि विवाद में एक टूलकिट काम कर रहा है और मामले को शांत करने की जगह भड़काने की कोशिश ज्यादा हो रही है।

पहले आपको बताते हैं कि मलाला युसुफजई ने इस विवाद में क्या कहा है। मलाला ने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में कहा है कि “कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चयन करने के लिए मजबूर कर रहा है। लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है। कम या ज्यादा पहनने के लिए महिलाओं के प्रति नजरिया बना रहता है। भारतीय नेताओं को चाहिए कि वे मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकें।” बता दें कि मलाला पहले भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी विवाद में कूदी थीं। जबकि, उनका उस विवाद से भी कुछ लेना देना नहीं था।

jamiyat

उधर, नारेबाजी कर रही युवती के साथ इस्लामी संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद भी अब खड़ा हो गया है। जमीयत की तरफ से युवती को इनाम देने का एलान किया गया है। इसे देखकर भी लग रहा है कि मामले को भड़काने में अब इस्लामी संगठन भी खुलकर सामने आ गए हैं।

आप ऊपर जो तस्वीरें देख रहे हैं, वो हम कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स की तरफ से इस मामले में किए गए ट्वीट्स की हैं। इन ट्वीट्स में नारेबाजी करने वाली लड़की की एक सी तस्वीर है। इस तस्वीर को पोस्ट करके उसकी हौसला अफजाई करते हुए उसे देश की बेटी और बहादुर बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी सीएए मामले में ऐसे ही टूलकिट का पता चला था। जब ट्विटर हैंडल्स से मामले को तूल दिया गया था। इन तस्वीरों को देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि किस तरह कुछ लोग इस मामले में बेवजह घुसकर उसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।