newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: ‘जादू की कोई छड़ी नहीं है…’,CWC की बैठक में बोली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांंधी

हम आपकी शिकायतों को पार्टी के अंदर बने तंत्र के तहत सुनेंगे और अगर कोई बिना सोचे-समझे बोलता है और पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा।‘‘ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बैठक में फूट की खबरें भी सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त बैठक के कई बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। खैर, अब इस बैठक के क्या कुछ नतीजे आगामी दिनों में निकलकर सामने आते हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक दिग्गज नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहे है और दूसरी पार्टी का दामन थम रहे है। इसके अलावा कई नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए है और कांग्रेस हाईकमान पर निशाना भी साध रहे है। ऐसे में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्टिव होती दिखाई दे रही है। राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक AICC मुख्यालय में हुई। जिसमें सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सोनिया ने आगे कहा कि ‘‘जादू की कोई छड़ी नहीं है। नि:स्वार्थ काम, अनुशासन और सतत सामूहिक उद्देश्य की भावना से हम दृढ़ता और लचीलेपन का प्रदर्शन कर सकते हैं। पार्टी ने हमेशा हम सबका भला किया है। अब समय आ गया है कि कर्ज को पूरी तरह चुकाया जाए।’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ हमारे पार्टी के मंचों पर स्व-आलोचना की निश्चित तौर पर जरूरत है। किंतु यह इस तरह से नहीं होनी चाहिए कि आत्मविश्वास और हौसले को तोड़े तथा निराशा का माहौल बनाए।’’

लोकतांत्रिक तरीके से होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, अगले साल 21 अगस्त से  20 सितंबर के बीच पूरी होगी प्रक्रिया गौरतलब है कि कांग्रेस की बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लगातार तमाम सूबों में करारी  शिकस्त झेलने के बाद अब पार्टी की खुद की सियासी स्थिति को दुरूस्त करने की दिशा में बैठकों का सिलसिला शुरू कर चुकी है। अब इसी कड़ी में यह बैठक कितनी सार्थक साबित हुई है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।  बता दें कि इस बैठक में कई नेता शामिल हुए थे। जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अशोक समेत कई नेता शामिल थे। राहुल गांधी ने कहा कि कि जनता से राय लेने के बाद ही टिकट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा,‘‘हम हर किसी की बात सुनना चाहते हैं, लेकिन मीडिया के माध्यम से नहीं।

Congress Appointed Rajani Patil Jairam Ramesh Ajay Maken Jitendra Singh And  Avinash Pandey To Assess The Post-poll Situation And Suggest Changes |  कांग्रेस पांच राज्यों में हार के बाद करेगी बड़े बदलाव,

हम आपकी शिकायतों को पार्टी के अंदर बने तंत्र के तहत सुनेंगे और अगर कोई बिना सोचे-समझे बोलता है और पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा।‘‘ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बैठक में फूट की खबरें भी सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त बैठक के कई बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। खैर, अब इस बैठक के क्या कुछ नतीजे आगामी दिनों में निकलकर सामने आते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए … न्यूज रूम पोस्ट.कॉम