newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘सेल्फ गोल’ से लेकर ‘जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन’, इस तरह राहुल और विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे मोदी

Modi Government: राहुल गांधी लगातार मोदी को घेरते हैं। राफेल के मामले में चौकीदार चोर है से लेकर अब वैक्सीन, किसान और पेगासस के मुद्दे पर राहुल गांधी तरह-तरह के आरोप लगाते हैं, लेकिन हर बार उनका मुद्दा किसी न किसी वजह से फुस्स पड़ जाता है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आजकल तमाम योजनाओं के लागू होने या आम लोगों को उनका फायदा मिलने के कार्यक्रमों में जुड़ रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में वह लाभार्थियों से संवाद भी करते हैं। इसी संवाद के दौरान पीएम मोदी आजकल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और विपक्ष के आरोपों का अपने ही अंदाज में चुटकी लेते हुए जवाब भी दे रहे हैं। विपक्ष का जनता के साथ संवादहीनता पर पीएम मोदी ने आज बातों-बातों में चुटकी ली। मौका था किसान सम्मान निधि की किस्त देने का। इस कार्यक्रम में पहले मोदी ने 19500 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे। कुछ किसानों से उनके बारे में बात की। इसके बाद संबोधन का मौका आने पर पहले सीधे विपक्ष पर वार कर दिया। पीएम ने कहा, ‘पिछले कई दिनों से मैं सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं। सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है। जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है।’ यानी विपक्ष और जनता का डायरेक्ट कनेक्शन टूटा होने की बात सहजता से कहकर मोदी ने तंज कस दिया।
अब जरा 5 अगस्त की चर्चा कर लें।

बता दें कि उस दिन यूपी में पीएम गरीबों को अन्न वितरण के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे। वहां भी लाभार्थियों से मोदी ने बात की थी। उस मौके पर मोदी ने बातों ही बातों में ओलंपिक में हॉकी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा था, ‘कुछ युवा तो सेल्फ गोल कर रहे हैं।’ ये इशारा सीधे राहुल गांधी की ओर था।

Rahul gandhi modi

बता दें कि राहुल गांधी लगातार मोदी को घेरते हैं। राफेल के मामले में चौकीदार चोर है से लेकर अब वैक्सीन, किसान और पेगासस के मुद्दे पर राहुल गांधी तरह-तरह के आरोप लगाते हैं, लेकिन हर बार उनका मुद्दा किसी न किसी वजह से फुस्स पड़ जाता है। राफेल मामले में तो सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर गलतबयानी करने के कारण उन्हें कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी थी।