newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: ‘खून मांगती है यह जमीन’, छतरपुर के एक गांव की जमीन पर लगा बोर्ड वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh: इस मामले को लेकर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि हाल ही में मामला संज्ञान में आया है। सचिन शर्मा का कहना है कि, ‘अभी पुलिस जांच कर रही है कि यह बोर्ड लगाया किसने। थाना प्रभारी को बोला गया है, इस तरह का साइन बोर्ड हटाया जाएगा।’

नई दिल्ली। यूं तो आप रोजाना टीवी, अखबारों में ऐसी खबर सुनते ही होंगे जो आपको काफी हैरान कर देती होंगी लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, यहां जिले का एक छोटा सा गांव साइन बोर्ड को लेकर सुर्खियों में आ गया है। जिस साइन बोर्ड को लेकर ये सारा बखेड़ा शुरू हुआ है उसपर लिखा हुआ है ‘यह जमीन विवादित है, यह जमीन खून मांगती है’। इस हिंसक बोर्ड के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है।

mp

बता दें पूरा मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का है। यहां, गांव से दूर मुख्य सड़क के किनारे पर एक साइन बोर्ड बीते कई सालों से लगा हुआ है। सड़क किनारे इतने सालों से लगा ये साइन बोर्ड न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि पुलिस प्रशासन को भी चुनौती दे रहा है।

जमीनी विवाद के चलते लगाया गया है बोर्ड

मिली जानकारी के मुताबिक, ये जमीन गांव के ही रहने वाले एक तिवारी परिवार का है। परिवार में आपस में बीते कई सालों से विवाद चल रहा है। जमीन के विवाद के चलते दोनों परिवारों में कई बार झगड़े देखने को मिल चुके हैं। कहा जा रहा है जमीन गुल्ही तिवारी के नाम है और गांव में ही रहने वाले लक्कू तिवारी साथ इसका इसे लेकर विवाद चल रहा है।

mp....

पुलिस कर रही जांच, जल्द हटाया जाएगा बोर्ड

इस मामले को लेकर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि हाल ही में मामला संज्ञान में आया है। सचिन शर्मा का कहना है कि, ‘अभी पुलिस जांच कर रही है कि यह बोर्ड लगाया किसने। थाना प्रभारी को बोला गया है, इस तरह का साइन बोर्ड हटाया जाएगा।’