newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मीडिया वाले स्टेज पर सपा कार्यकर्ताओं ने मचाया हुड़दंग, मंच टूटने से टूट गये कैमरे; मची भगदड़

कुछ लोग मंच पर ही चढ़ गये हैं। कार्यकर्ताओं के मंच पर चढ़ने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ सेक्युरिटी वाले उन्हें हटाते नजर आ रहे हैं लेकिन वे सपा के कार्यकर्ताओं को मंच से हटाने या मंच पर चढ़ने से रोकने में असफल साबित हो रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति में गर्माहट आसानी से महसूस की जा सकती है। मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी के नाम रहा। एक तरफ सीएम योगी और पीएम मोदी पूर्वांचल यानि गोरखपुर में सभा को संबोधित कर विपक्ष (खासकर सपा ) को आड़े हाथों लिया तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद ने मिलकर एक संयुक्त सभा का आयोजन किया था। जहां अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की। भीड़ सीएम योगी और पीएम मोदी की रैली में भी थी और अखिलेश और जयंत की रैली में! लेकिन मेरठ में आयोजित रैली की भीड़ ने हंगामा कर दिया।

akhilesh yadav jayant chaudhary

सपा रालोद की रैली में भगदड़ 

दरअसल सपा और रालोद की रैली में आये लोगों में अनुशासनहीनता साफ़ दिखाई दी। यहां पर आई भीड़ ने पहले तो मीडिया के लिए बनाए गये मंच को तोड़ दिया। जिसके कारण सभा का लाइव प्रसारण रुक गया। इतना ही नहीं, मीडिया के कई कैमरे भी टूट गये।  कुछ लोगों को चोट भी आई है। वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि सपा-रालोद के झंडे लिए कार्यकर्ता बैरीकेड तोड़कर या कूदकर मंच की तरफ बढ़ रहे हैं।

sp karykrta

टूट गया मंच, टूट गये कैमरे 

एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मंच पर ही चढ़ गये हैं। कार्यकर्ताओं के मंच पर चढ़ने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ सेक्युरिटी वाले उन्हें हटाते नजर आ रहे हैं लेकिन वे सपा के कार्यकर्ताओं को मंच से हटाने या मंच पर चढ़ने से रोकने में असफल साबित हो रहे हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस वक्त मंच पर कार्यकर्ता चढ़कर हंगामा कर रहे थे उस वक्त मंच पर कोई बड़ा नेता मौजूद था या नहीं।

ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आयोजित सपा की सभा में इसी तरह का हंगामा देखने को मिला था। जब अखिलेश यादव के मंच से उतरते ही सपा कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गये थे और मंच में लगे सजावटी सामान को निकाल रहे थे, स्लेफी ले रहे थे। यहां तक कि पोडियम पर चढ़कर सपा का झंडा लहरा रहे थे। कार्यकर्ताओं का ये जोश राजनीति के लिए सही या खराब हो सकता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टी ये बिलकुल ठीक नहीं है।