newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Action: बैंकॉक जा रही ममता के भतीजे की साली को एयरपोर्ट पर रोका गया, कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने किया तलब

कोयला घोटाले का मास्टरमाइंड अनूप माझी उर्फ लाला है। आरोप है कि वह अभिषेक बनर्जी का खास है। लाला के खाते से कोयला तस्करी मामले से जुड़े अरबों रुपए का ट्रांजेक्शन विदेश किया गया। इस मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर के बैंकॉक स्थित खाते का इस्तेमाल होने की खबर आई थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस TMC के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को शनिवार रात प्रवर्तन निदेशालय ED ने कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया। मेनका बैंकॉक जा रही थीं। मेनका, उनकी बहन रुजिरा और अभिषेक का नाम कोयला घोटाले में है। मेनका गंभीर रात करीब 9 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली थीं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी की ओर से मेनका के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है। इसी के आधार पर आव्रजन मंजूरी से इनकार कर दिया गया। इसके बाद ईडी को जानकारी दी गई।

enforcement directorate

सूत्रों के अनुसार ईडी के अफसर जानकारी मिलने पर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और मेनका गंभीर से पूछताछ की। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मेनका कल रात करीब 7.45 बजे एयरपोर्ट पहुंची थीं। 9.10 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी। लेकिन जैसे ही इमिग्रेशन के सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद हुई, तो सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें ले जाकर एक कमरे में बिठा दिया। ईडी के अफसरों ने बाद में मेनका को एक समन दिया और 12 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब कर लिया।

Mamta Banerjee Abhishek ED

बता दें कि कोयला घोटाले का मास्टरमाइंड अनूप माझी उर्फ लाला है। आरोप है कि वह अभिषेक बनर्जी का खास है। लाला के खाते से कोयला तस्करी मामले से जुड़े अरबों रुपए का ट्रांजेक्शन विदेश किया गया। इस मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर के बैंकॉक स्थित खाते का इस्तेमाल होने की खबर आई थी। दोनों मूल रूप से बैंकॉक में ही पली बढ़ी हैं और उनके माता-पिता वहीं रहते हैं।