newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पथराव करने वालों की आई शामत, एक्शन में हैं CM योगी, अब प्रयागराज के अवैध निर्माणों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर

cm yogi : हालांकि, बीजेपी इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन मुस्लिम संगठनों की तरफ से अब इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन जिस तरह विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया था, उसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है।

नई दिल्ली। आखिर कैसे भुला दे उस लम्हें को जब सरकार को हर मसले पर संविधान का ज्ञान देने वाले लोग खुद सड़कों पर आकर संविधान की धज्जियां उड़ाने पर आमादा हो गए थे। आखिर कैसे भुला दे उस लम्हें को जब हर मसले पर सरकार को कानून का पाठ पढ़ाने वाले लोग कानून के रक्षकों को ही निशाने बनाने पर उतारू हो गए थे। आखिर कैसे कैसे भुला दे उस लम्हें को जब चंद उन्मादी लोगों ने हूकुमत को अपने रोष से वाकिफ कराने हेतु मासूमों के हाथों में पत्थर थमाने से गुरेज नहीं रहा। नहीं रहा था उन्हें किसी पुलिसकर्मियों को चोटिल करने से गुरेज। नहीं रहा था उन्हें रांची में एक मरीज को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंस के मार्ग बाधित करने से गुरेज। नहीं था उन्हें गुरेज सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने में। राजधानी दिल्ली से बही विरोध प्रदर्शन बयार ने चंद लम्हों में ही कई राज्यों को अपनी आगोश में लपेट लिया। जामा मस्जिद से उठा विरोधी बयार पहले उत्तर प्रदेश, फिर महाराष्ट्र, फिर बंगाल, फिर झारखंड, फिर राजस्थान, इस तरह से विशेष समुदाय की तरफ से पूरे देश को विरोध की झांकी में झोंकने की कोशिश की गई और यह सब कुछ किया जा रहा था कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी की वजह से।

हालांकि, बीजेपी इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, लेकिन मुस्लिम संगठनों की तरफ से अब इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन जिस तरह विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया था, उसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि आगामी दिनों में यह बहस लंबी चलेगी। लेकिन, अब योगी सरकार ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के मूड में आ चुकी है। हालांकि, कल यानी की शुक्रवार को ही सीएम योगी ने साफ कर दिया था कि हिंसा में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी के इस आदेश के बाद अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी दिनों में गिरफ्तारी का सिलसिला लंबा चलेगा।

उधर, सीएम योगी ने ऐसी सभी आरोपियों का पता लगाने में जुट चुकी है। बता दें कि घटनास्थल से किए गए वीडियो शूट के सहारे ऐसे लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। वहीं, जिन इलाकों से कल पथराव किए गए थे, वहां की अवैध इमारतों को जमींदोज करने हेतु योग सरकार की बुलडोजर पहुंच रही है। प्रदेश सरकार की तरफ से ऐसी सभी इमारतों को चिन्हित कर योगी सरकार का बुलडोजर में अब चल रहा है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज के अटाला इलाके में सीएम राजस्व अधिकारी पहुंचे हैं। यहां निर्मित सभी अवैध इमारतों को चिन्हित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इन इमारतों को जल्द ही ध्वस्त किया जा जाएगा। बता दें कि यहीं से पथराव किया गया था। फिलहाल प्रदेश सरकार ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक्शन के मूड में आ चुकी है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस आगे चलरकर क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लि आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम