newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat Of Attack On Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया ऑडियो

Threat Of Attack On Ram Mandir : जैश की तरफ से ये धमकी तब आई है जब हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने का फैसला किया गया है। इस ऑडियो के जारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला अलर्ट हो गया है। साइबर टीम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है। मंदिर और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से धमकी भरा एक ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो के जारी होने के बाद पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला अलर्ट हो गया है। साइबर टीम को भी एक्टिवेट कर दिया गया है। मंदिर और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जैश की तरफ से ये धमकी तब आई है जब हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने का फैसला किया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए केंद्र की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

इस एनएसजी हब का बेस भी राम मंदिर के पास ही बनकर तैयार हो रहा है। इससे पहले चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद में एनएसजी के हब बनाए गए हैं। बता दें कि आतंकी संगठन जैश पहले भी अयोध्या में हमले को अंजाम दे चुका है। साल 2005 में जैश के आतंकियों ने अयोध्या में हमला किया था। लगभग 15-16 दिन पहले भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पहले इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया गया उसके बार फिर 112 पर कॉल करके धमकी दी गई थी।

साइबर एक्सपर्ट ने तुरंत ही एक्टिव होकर धमकी देने वाले की लोकेशन पता कर ली जो उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर की निकली। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले 16 साल के किशोर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। इस घटना से लगभग 9 महीने पहले भी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लखनऊ कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल करके यह धमकी दी गई। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके बरेली के 8वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया था जिसकी उम्र 14 साल थी। इस छात्र ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।