newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपीः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर कसता जा रहा है शिकंजा, रेड में रायफल, पिस्टल बरामद

अब तक अतीक अहमद गैंग के 7 सदस्यों के असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, जबकि हाल में ही गिरफ्तार अबू तालिब समेत 3 लोगों ने अपने लाइसेंसी असलहे जमा करा दिए हैं। 

नई दिल्ली। कानपुर कांड के बाद से योगी सरकार राज्य में अपराधियों व माफियों पर एकदम सख्त नजर आ रही है। इसी के चलते यूपी पुलिस ने प्रयागराज के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें कि अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है।

गौरतलब है कि अतीक अहमद उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। आलम ये है कि अतीक अहमद के इन्टर स्टेट गैंग आईएस-227 के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी कड़ी पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से अतीक के 2 लाइसेंसी असलहे (एक रायफल और एक पिस्टल) बरामद किए हैं। पता चला है कि इनके लाइसेंस 2017 में पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने निरस्त कर दिया था। लेकिन अब तक इन असलहों को पुलिस थाने में जमा नहीं कराया गया था। मामले में अतीक अहमद के खिलाफ 17 मार्च 2020 को खुल्दाबाद थाने में दो मुकदमे भी दर्ज कराये गए थे। पुलिस ने दबिश देकर दोनों असलहे बरामद कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Atiq Ahmed

एसएसपी अभिषेक दीक्षित के मुताबिक शासन की मंशा के अनुरुप अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद की बेनामी सम्पत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है और गैंगस्टर एक्ट के तहस उसे सीज करने की भी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही अतीक के गैंग के अन्य सदस्यों के लाइसेंसी असलहों के निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

Atiq Ahmad office pistol

अब तक अतीक अहमद गैंग के 7 सदस्यों के असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, जबकि हाल में ही गिरफ्तार अबू तालिब समेत 3 लोगों ने अपने लाइसेंसी असलहे जमा करा दिए हैं।