newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WB By-Elections : बंगाल में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए TMC ने की उम्मीदवारों की घोषणा, भवानीपुर से लड़ेंगी ममता बनर्जी

West Bengal By-Elections : नियमों के हिसाब से अगर कोई मुख्यमंत्री विधानसभा, विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे सीएम पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर ही किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीते विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिली हार के बाद, उनके सामने चुनौती है कि उन्हें किसी सीट से 6 महीने के अंदर विधानसभा पहुंचना होगा। ऐसे में राज्य की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसकी तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें कि जिन तीन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट हैं। इन तीन सीटों पर 30 सितंबर से उपचुनाव शुरु हो जाएंगे। बता दें कि राज्य की सीएम बने रहने के लिए ममता बनर्जी को ये चुनाव जीतना जरूरी होगा। वहीं इन सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक, भवानीपुर से ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ेंगी। हालांकि इसको लेकर पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि, ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं।

बता दें कि बंगाल की बाकी जिन दो सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें जंगीपुर विधानसभा सीट से टीएमसी ने जाकिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समसेरगंज से अमिरुल इस्लाम के नाम कीघोषणा की है।

tmc

क्या कहता है नियम

नियमों के हिसाब से अगर कोई मुख्यमंत्री विधानसभा, विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे सीएम पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर ही किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो उसे अपने पद छोड़ना पड़ सकता है। इसी वजह से लगातार केंद्रीय चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस राज्य में उपचुनाव करवाने की मांग कर रही थी।