newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra In Cash For Querry Case: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में घिरीं महुआ मोइत्रा के लिए अगले दो दिन अहम!, टीएमसी सांसद की सदस्यता पर है खतरा

कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मसले पर घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में एथिक्स कमेटी आज या कल अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। एथिक्स कमेटी की मेंबर और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष को सौंपी जा चुकी है।

नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के मसले पर घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी आज या कल अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। एथिक्स कमेटी की मेंबर और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने मीडिया को बताया कि 500 पेज की रिपोर्ट लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपी जा चुकी है। स्पीकर जब भी कहेंगे, तो रिपोर्ट को लोकसभा के पटल पर रखकर चर्चा कराई जाएगी। माना जा रहा था कि महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मंगलवार को लोकसभा में रखी जाएगी, लेकिन अपराजिता सारंगी के मुताबिक कुछ कारणों से इसे नहीं रखा गया। उधर, महुआ मोइत्रा ने कहा है कि रिपोर्ट पेश होने के बाद ही वो कुछ कहेंगी। सूत्रों के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है।

Parliament

सूत्रों का कहना है कि एथिक्स कमेटी ने कैश फॉर क्वेरी मामले की जांच के दौरान पाया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अनैतिक, जघन्य, आपराधिक और अत्यधिक आपत्तिजनक आचरण किया है। इसी के मद्देनजर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करने की सिफारिश एथिक्स कमेटी ने की है। इस मसले पर सियासत भी तेज है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने के किसी भी कदम का विरोध करने का एलान किया है। वहीं, महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि संसद में पेश होने से पहले ही कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लीक किया है।

nishikant dubey jai anant dehadrai mahua moitra
बाएं से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, जय अनंत देहाद्राई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा।

महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लेकर अडानी मसले पर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। महुआ ने माना था कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी से छोटे-मोटे गिफ्ट लिए। महुआ पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अपना संसद का लॉगइन और पासवर्ड भी हीरानंदानी को दे दिया था और हीरानंदानी ने अपने स्टाफ से इसके जरिए सवाल लिखकर संसद को भेजे। इस मामले में सबसे पहले महुआ मोइत्रा के दोस्त रहे जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई में शिकायत की थी। उसी शिकायत का हवाला देते हुए निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत भेजी थी।