newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Book of Records: डेढ़ साल की बच्ची ने कर दिखाया ऐसा कमाल, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

India Book of Records: तेज याददाश्त के चलते डेढ़ साल की बच्ची का नाम इंडिया की बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। डेढ़ साल की एलेक्जेंड्रा अभिलाश ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो करने में बड़े बच्चों की हालत खराब हो जाती है।

नई दिल्ली। याददाश्त तेज करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई इसके लिए हरे-पत्तेदार सब्जी खाता है, कोई पौष्टिक आहार तो कोई तमाम तरह के मेवों का सेवन करता है। लेकिन जिसकी याददाश्त पैदाइशी तेज हो तो भला उससे सौभाग्यशाली कौन होगा। दरअसल, हाल ही में तेज याददाश्त के चलते डेढ़ साल की बच्ची का नाम इंडिया की बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। डेढ़ साल की एलेक्जेंड्रा अभिलाश ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो करने में बड़े बच्चों की हालत खराब हो जाती है।

डेढ़ साल की बच्ची का कमाल

केवल डेढ़ साल की छोटी सी उम्र में केरल के मंजापरा की रहने वाली एलेक्जेंड्रा अभिलाश ने जीके तथ्यों में महारत हासिल कर ली है और रिकॉर्ड बुक में अपने लिए जगह बनाई है। एलेक्जेंड्रा की क्षमता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी थी। एलेक्जेंड्रा के पिता अभिलाष पुलियाडेन बताते हैं कि वो उसे व्यस्त रखने के लिए पक्षियों और जानवरों की तस्वीरें दिखाते थे। मगर जब उन्होंने एलेक्जेंड्रा की नामों को याद करने की ताकत को देखा, तो उन्होंने एलेक्जेंड्रा को जीके के फैक्ट्स याद कराना शुरू कर दिया। उनके अनुसार, एलेक्जेंड्रा ने एक साल की उम्र से ही दिलचस्प तथ्यों के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। एलेक्जेंड्रा की मां शिल्पा ने बताया कि जब वह एक साल और दो महीने की थी, तब तक उसने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों के नाम सीखने के लिए स्नातक की उपाधि प्राप्त हासिल कर ली थी।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक केरल के एर्नाकुलम के एलेक्जेंड्रा अभिलाष का जन्म 5 अगस्त, 2020 को हुआ था। एलेक्जेंड्रा ने 5 प्रमुख नेताओं, 10 वाहनों, 20 जानवरों, 5 कार्टून चित्रों, शरीर के 10 अंगों, 5 राजनेताओं, 15 पक्षियों, 12 सब्जियों, 12 फलों की पहचान बिल्कुल सटीक की है। कुल डेढ़ साल की उम्र में एलेक्जेंड्रा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।