newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जारी हुई भारत के टॉप 10 पुलिस स्टेशन की लिस्ट, महाराष्ट्र का नाम नहीं, देखिए सबसे ऊपर किसे मिली जगह

Indian Police Station: गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ महाराष्ट्र(Maharashtra) ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली से एक भी पुलिस थाना शामिल नहीं है। इस लिस्ट में सबसे आखिरी में तेलंगाना(Telangana) राज्य के करीमनगर जिले का जम्मीकुंटा टाउन पीएस है।

नई दिल्ली। साल 2020 के लिए देशभर के पुलिस स्टेशनों से टॉप 10 स्टेशनों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में हैरानी वाली बात ये है कि इन दस पुलिस स्टेशनों में महाराष्ट्र जैसे राज्य से एक भी पुलिस थाना नहीं है। बता दें कि गुरुवार को सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई जिसमें 10 पुलिस स्टेशनों के नाम हैं, जो देशभर में सबसे बेस्ट पुलिस स्टेशन हैं। गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली से एक भी पुलिस थाना शामिल नहीं है। इस लिस्ट में सबसे आखिरी में तेलंगाना राज्य के करीमनगर जिले का जम्मीकुंटा टाउन पीएस है। वहीं नौवें नंबर पर दादरा और नागर हवेली का खानवेल पुलिस स्टेशन है। बता दें कि वहीं मणिपुर का थोबुल जिले का नोंगपोकसेकमई इस थाना नंबर वन पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु तथा तीसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश शामिल है।

आपको बता दें कि मणिपुर के विधायक थोकचोम राधेश्याम ने इस सूची में राज्य के थौबल थाने को पहला स्थान मिलने पर कहा है कि, ‘एक पूर्व पुलिस कर्मचारी के रूप में, मैं थोंगबल जिले के नोंगपोक सेमकई पुलिस स्टेशन की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है।’

Top 10 Police Station

वहीं इस सूची को बनाने को लेकर वहां के थानों में सम्‍पत्ति अपराध, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराधों के समाधान को ध्यान में रखा गया। इस सूची के आधार पर थानों की कार्यवाही को लेकर जानकारी मिलती है। यह रैंकिंग पुलिस के कामकाज की जानकारी देती है और आंतरिक सुरक्षा के व्‍यापक संदर्भ में सार्वजनिक नीति बनाने में मूल्‍यवान इनपुट प्रदान करती है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में सभी राज्‍यों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।