newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर तंज कसना लालू के बेटे को पड़ा महंगा, जमकर हुए ट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने से अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल बुधवार को दिल्ली में चल रहे ‘हुनर हाट’ में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद लिया और ट्विटर पर कुछ तस्वीर भी शेयर की। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिट्टी-चोखा खाने से अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल बुधवार को दिल्ली में चल रहे ‘हुनर हाट’ में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद लिया और ट्विटर पर कुछ तस्वीर भी शेयर की।

Prime Minister Narendra Modi

इस तस्वीर को बिहार चुनाव से जोड़ा गया, तो बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी पर तंज कस दिया। पीएम मोदी की तस्वीर को रिट्वीट करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, ‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’

वहीं पीएम मोदी की तस्वीर को ट्वीट करना तेज प्रताप यादव को खुद महंगा पड़ा गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ा डाली। इसके साथ यूजर्स ने उनके पिता लालू प्रसाद यादव को भी निशाने पर ले लिया। इतना ही नहींं यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल करते हुए पत्नी ऐश्‍वर्या राय को धोखा देने का भी आरोप लगाया। एक यूजर्स ने लिखा कि धोखा तो ऐश्‍वर्या राय (तेज प्रताप यादव की पत्‍नी) भी नहीं भूलेंगी।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली के राजघाट पर चल रहे हुनर हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लिट्टी चोखा का स्वाद लिया था और उसकी तस्वीर ट्विटर पर साझा की। इसके बाद ही इन तस्वीरों को बिहार चुनाव से जोड़ा जाने लगा। विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस साल के अंतिम में बिहार चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री लिट्टी चोखा खा रहे हैं, ताकि बिहार के लोगों से सीधा संबंध साध सकें।