नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हान ने अपने बयान में दावा किया है कि आगामी 10 अगस्त तक राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अजित पवार विराजमान हो जाएंगे और एकनाथ शिंदे को अपने पद से इस्तीफा देना होगा, क्योंकि 10 अगस्त के आसपास ही विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा। चव्हान ने कहा कि मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि शिंदे और उनके विधायकों को अयोग्य होने से कोई नहीं रोक सकता है। बता दें कि बीते दिनों हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से शिंदे को बड़ी राहत मिली थी। वहीं, अब आगामी दिनों में इस मामले कोर्ट का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इसके अलावा पृथ्वी चव्हान से उनके द्वारा किए गए इस दावे के स्रोत के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने स्रोत का खुलासा तो नहीं कर सकता।
#WATCH | When asked about his reported statement “Ajit Pawar will become the next CM of Maharashtra”, senior Congress leader Prithviraj Chavan says, “I can’t reveal my sources. I talked about it a long time back, immediately after the split in NCP happened. It is just an analysis… pic.twitter.com/uyknIYQjrb
— ANI (@ANI) July 24, 2023
वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वी चव्हान के इस दावे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार में सबसे नेता होने के नेता यह दावा करता हूं कि आगामी 10 अगस्त के बाद भी एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहेंगे। शिंदे ही महाराष्ट्र के सीएम हैं और आगे भी वही रहेंगे। इसमें किसी को भी कोई सुबा नहीं होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले कुछ ऐसा ही दावा शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया जाएगा। इसके बाद किसी नए चेहरे को कुर्सी पर बैठाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने उस नए चेहरे का खुलासा नहीं किया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि पृथ्वी चव्हान ने अपने बयान में उस चेहरे का भी खुलासा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आगामी 10 अगस्त के बाद सीएम की कुर्सी पर अजित पवार विराजमान रहेंगे।
VIDEO | “It is pretty much clear among the BJP, NCP (Ajit Pawar) and Shiv Sena (Shinde) that Eknath Shinde is the CM of ‘Mahayuti’ and he will remain the CM. There will not be any change,” says Maharashtra Deputy CM @Dev_Fadnavis. pic.twitter.com/iImEDJRUvs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2023
ध्यान दें कि बीते दिनों अजित पवार अपने कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित के इस कदम के बाद राकांपा दो फाड़ हो गई। सियासी विश्लेषकों की मानें तो राकांपा दो गुटों में बंट चुकी है, जिसमें एक गुट शरद पवार नेतृत्व में संचालित हो रही है, तो वहीं दूसरा गुट पर अपना दावा अजित पवार ठोक रहे हैं। वहीं, शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में सर्वाधिक अहम वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन अब जिस तरह से उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चाएं चल रही हैं, उसे लेकर सियासत की तपिश चरम पर पहुंच चुकी है।
वहीं, अब इन सभी चर्चाओं के बीच अभी सीएम शिंदे की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनकी ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान दें कि गत वर्ष एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बना ली थी। इसके बाद शिंदे और उनके अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जो कि अभी तक विचाराधीन है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मामले में कोर्ट का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।