newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twist: चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सनसनीखेज दावा, CBI को बताया- जिंदा है मेरी बेटी

शीना बोरा की हत्या 2012 में हुई थी और साल 2015 में इसका खुलासा होने के बाद से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की भायखला जेल में कैद है। पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी रद्द कर दी थी।

मुंबई। साल 2012 में हुए चर्चित शीना बोरा मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी और शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को एक चिट्ठी भेजकर दावा किया है कि शीना जिंदा है। इंद्राणी पर आरोप है कि अपने ड्राइवर के साथ मिलकर उसने शीना की हत्या कर उसकी लाश एक हाइवे के किनारे जला दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। पीटर मुखर्जी भारत में स्टार न्यूज के सीईओ रहे थे। एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक इंद्राणी ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वो हाल ही में जेल में एक महिला से मिली। उस महिला ने बताया कि शीना जिंदा है और कश्मीर में है। इंद्राणी ने सीबीआई से आग्रह किया है कि वो कश्मीर में शीना की तलाश करे। इंद्राणी ने इस मामले में विशेष अदालत में भी अर्जी दी है।

indrani mukherjea

शीना बोरा की हत्या 2012 में हुई थी और साल 2015 में इसका खुलासा होने के बाद से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की भायखला जेल में कैद है। पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी रद्द कर दी थी। अब इंद्राणी की वकील सना खान सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी देने वाली हैं। शीना मर्डर केस का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को मुंबई पुलिस ने अवैध असलहे के मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में श्यामवर ने बताया था कि वो एक हत्या के मामले का चश्मदीद है। उसने पुलिस को बताया था कि इंद्राणी ने नशा देकर शीना को कार में बिठाया और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि इंद्राणी की पहली शादी से शीना पैदा हुई थी। वो अपनी मां को पैसों और मुंबई में मकान दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जिसकी वजह से इंद्राणी ने उसे ठिकाने लगा दिया।

peter indrani

मुंबई पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर राकेश मारिया और बाद में सीबीआई ने बताया था कि पहली शादी से इंद्राणी के दो बच्चे थे। इनमें से एक शीना और दूसरा बेटा मिखाइल हैं। इंद्राणी ने दोनों को गुवाहाटी में अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया था। शीना को इंद्राणी और पीटर की शादी के बारे में एक मैगजीन में छपी खबर के जरिए जानकारी मिली थी। इसके बाद शीना मुंबई पहुंच गई और इंद्राणी से मिली। इंद्राणी ने पीटर को बताया कि शीना उसकी छोटी बहन है। साल 2012 के बाद से शीना को देखा नहीं गया। 2015 में उसकी हत्या का खुलासा हुआ। पीटर की पहली शादी से हुए राहुल नाम का बेटे ने शीना से शादी करनी चाही थी, लेकिन इंद्राणी इसके खिलाफ थी।