newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter ने हाईकोर्ट में दी जानकारी, कहा- राहुल गांधी ने हमारी पॉलिसी का किया उल्लंघन

Twitter : बता दें कि राहुल के ट्विटर अकाउंट को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने दावा किया था कि उसके नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर लगाए गए अस्थायी लॉक पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका के जवाब में ट्विटर ने कहा कि राहुल ने हमारी पॉलिसी का उल्लंघन किया। जिसकी वजह से यह लॉक लगाया गया है। बता दें कि ट्विटर की इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसपर सुनवाई के दौरान ट्विटर ने यह जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली में नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए थे। इस मुलाकात के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें राहुल ने पीड़िता के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर दी थी। जिसके बाद राहुल पर आरोप लगा था कि उन्होंने पीड़िता परिवार की पहचान को उजागर किया। इसको लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर से राहुल गांधी की शिकायत भी की थी। साथ ही उनके ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

delhi high court

इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट पर अस्थायी रूप से लॉक लगा दिया। बता दें कि राहुल के ट्विटर अकाउंट को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने दावा किया था कि उसके नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस का यूट्यूब चैनल INC TV भी अस्थायी तौर पर लॉक

बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अब कांग्रेस के यूट्यूब चैनल INC TV को भी अस्थायी तौर पर लॉक कर दिया है। वहीं शनिवार को कांग्रेस ने राहुल के ट्विटर हैंडल के मसले पर उलट-पलट बयान दिए थे। पहले उसने कहा था कि हैंडल को अस्थायी तौर पर ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने इनकार कर दिया, तो कांग्रेस कहने लगी कि यह लॉक है। ट्विटर का कहना था कि अगर किसी हैंडल को सस्पेंड किया जाता है, तो वह दिखाई ही नहीं देता। बता दें कि अब INC TV के हैंडल को ब्लॉक करने के मसले को कांग्रेस भुनाने की कोशिश कर सकती है।