newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Syama Prasad Mookerjee: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी का ट्वीट, लिखा ये खास मैसेज

Syama Prasad Mookerjee: पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक असाधारण विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।’

नई दिल्ली। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mookerjee) की आज जयंती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का  जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ था। बता दें कि श्यामा प्रसाद बैरिस्टर और शिक्षाविद भी थे। वहीं उनकी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

Syama Prasad Mookerjee

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक असाधारण विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि 

Rajnath tweet

गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित से ऊपर कुछ नहीं था। भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। डॉ. मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के दृढ़ समर्थक थे।

Amit shah Tweet