newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मारे गए लश्कर के 2 आतंकी, कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था इनमें से एक दहशतगर्द

इस साल 26 फरवरी को संजय शर्मा की आतंकियों ने हत्या की थी। संजय अपनी पत्नी के साथ सुबह बाजार जा रहे थे। उस वक्त आतंकियों ने फायरिंग कर उनकी जान ले ली थी। संजय एक बैंक में सिक्युरिटी गार्ड थे। उनकी हत्या में शामिल एक आतंकी पहले ही मारा जा चुका है।

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारुख उर्फ अबरार के तौर पर हुई है। आतंकी अबरार के बारे में पुलिस का कहना है कि वो कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस साल 26 फरवरी को संजय शर्मा की आतंकियों ने हत्या की थी। संजय अपनी पत्नी के साथ सुबह बाजार जा रहे थे। उस वक्त आतंकियों ने फायरिंग कर उनकी जान ले ली थी। संजय एक बैंक में सिक्युरिटी गार्ड थे।

kashmir encounter

संजय की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने कहा था कि पुलवामा के अचान निवासी संजय शर्मा को हमने मार दिया है। आतंकियों ने अपने मैसेज में कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और पर्यटकों को भी मार डालने की धमकी दी थी। संजय शर्मा की हत्या के बाद आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सेना और सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की थी। 27 फरवरी को एक एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें से एक का नाम अकीब मुश्ताक बट और दूसरे का नाम एजाज अहमद बट था। अकीब के बारे में दावा किया गया था कि उसने संजय की हत्या की। अब संजय की हत्या में शामिल एक और आतंकी मार गिराया गया है।

kashmiri pandit sanjay sharma
कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की इस साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों अनंतनाग में लंबी मुठभेड़ चली थी। इसमें सेना के कर्नल, मेजर और पुलिस डीएसपी के अलावा एक जवान शहीद हुए थे। काफी मशक्कत के बाद आतंकियों को मारने में सेना को कामयाबी मिली थी। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के बाद ही आतंक प्रभावित इलाकों में सेना और सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान तेज किया है। नतीजे में आए दिन आतंकियों को मौत के घाट उतारने में उनको सफलता मिल रही है।