newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam Case: UK कोर्ट से भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, भारत प्रत्यर्पण को रोकने के आवेदन को किया खारिज

PNB Scam Case: उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। फरवरी 2018 में जब पीएनबी घोटाला देश के सामने आया था, तभी नीरव मोदी फरार हो गया।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) मामले में आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (fugitive diamantaire Nirav Modi) को तगड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी को भारत लाए जाने का अब रास्ता साफ हो गया है। दरअसल ब्रिटेन की अदालत ने बुधवार को भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के आवेदन को खारिज कर दिया। नीरव मोदी ने इस आदेश के खिलाफ लंदन के हाईकोर्ट में अपील करने की अनुमति के लिए अर्जी दाखिल की थी।

ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की लिखित याचिका को खारिज कर दिया है। वकील अब मौखिक दलीलें देंगे।

उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। फरवरी 2018 में जब पीएनबी घोटाला देश के सामने आया था, तभी नीरव मोदी फरार हो गया। उसके बाद उसे लंदन में गिरफ्तार किया गया। तब से लेकर अब तक उसकी देश में कई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। नीरव के प्रत्यर्पण के लिए भारत निरंतर प्रयास कर रहा है।

Nirav Modi

नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसे लेकर भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में नीरव मोदी का सहयोगी मेहुल चोकसी भी भारत में वांछित है।