newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zelensky Speaks To PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अचानक PM मोदी को किया फोन, बोले- ‘मेरे दोस्त हमारा साथ…

Zelensky Speaks To PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि भी की है कि पीएम मोदी और उनके बीच बातचीत हुई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई है और उन्हें जी20 की सफल अध्यक्षता की शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्ली। रूस के साथ छिड़े युद्ध के बीच यूक्रेन लगातार भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। इसी के चलते आज (सोमवार) यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी को जी20 की अध्यक्षता पर बधाई दी है। उन्होंने भारत को संयुक्त राष्ट्र के सामने सपोर्ट करने के लिए भी धन्यवाद दिया है। बता दें कि पिछले करीब 10 महीने से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान यूक्रेन कई अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर ‘अनैतिक युद्ध’ और शांति का मसला उठा चुका है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि भी की है कि पीएम मोदी और उनके बीच बातचीत हुई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई है और उन्हें जी20 की सफल अध्यक्षता की शुभकामनाएं दी हैं। इसी मंच पर मैंने पीस फॉर्मूला (शांति सूत्र) की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं। मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी भारत को शुक्रिया अदा किया।

शांति बनाने की अपील कर रहा है भारत

भारत रूस और यूक्रेन दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए दोनों ही देशों से शांति के साथ मुद्दे को हल करने की हिमायत करता आया है। भारत ने 24 फरवरी से शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेन को आवश्यक दवाओं और उपकरणों से युक्त मानवीय सहायता की कई खेप भेजी हैं। भारत ने बार-बार रूसी और यूक्रेनी पक्षों से कूटनीति और संवाद के रास्ते पर लौटने का आग्रह किया है. नई दिल्ली ने भी दोनों देशों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के सभी राजनयिक प्रयासों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी कहा था कि ”आज का युग युद्ध का बिल्कुल भी नहीं है।”