newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

Maharashtra: बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं ने उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि राणे के घर पर उत्पात मचाने वाले शिवसेना नेता को उद्धव ने सीएम आवास पर बुलाकर शाबासी दी।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राणे को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राणे पर आरोप लगा था कि उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान दिया। हालांकि, देर शाम नारायण राणे को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद वह शुक्रवार से फिर से जन आशीर्वाद यात्रा निकालने वाले थे। अब उनकी तबीयत खराब होने से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा टलने के आसार हैं। उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी के मामले में शिवसैनिकों ने मुंबई में राणे के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया था। राणे ने इस मामले में बुधवार को कहा था कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा था कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। बीजेपी ने हालांकि राणे के बयान से किनारा कर लिया था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के मामले में उद्धव ठाकरे सरकार का विरोध किया था।

बता दें कि बीजेपी के कई नेताओं ने उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि राणे के घर पर उत्पात मचाने वाले शिवसेना नेता को उद्धव ने सीएम आवास पर बुलाकर शाबासी दी। इसके अलावा एक शिकायत में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की। इससे हिंदू खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

Uddhav thackrey Devendra

शिवसेना और बीजेपी के बीच पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही टकराव चल रहा है। दरअसल, शिवसेना ने सीएम पद पर दावा किया था, लेकिन बीजेपी ने उसकी मांग नहीं मानी। इस पर दोनों पार्टियों के बीच अर्से से चला आ रहा गठबंधन भी खत्म हो गया था। शिवसेना ने बाद में कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।