newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनलॉक- 4 : जानें पहले दिन क्यों नहीं खुलेंगे ये मेट्रो स्टेशन, यहां देखें लिस्ट

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि डीएमआरसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 4 दिशानिर्देशों के अनुसार, मेट्रो 7 सितंबर से फिर से शुरू होगी।

नई दिल्ली। अनलॉक 4 (Unlock- 4) में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 7 सितंबर से ट्रेन संचालन (Metro) को फिर से शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि डीएमआरसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 4 दिशानिर्देशों के अनुसार, मेट्रो 7 सितंबर से फिर से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि शुरू में टोकन जारी नहीं किए जा सकते हैं, और केवल स्मार्ट कार्ड वाले लोगों को ही अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए फुटफॉल का प्रबंधन करना और सामाजिक दूरी और अन्य उपायों को लागू करना होगा। दिल्ली सरकार स्टेशनों के बाहर होमगार्ड तैनात करेगी।

गहलोत ने कहा “हमने दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन पर चर्चा की है और उसके आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो में अगले आदेश तक कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, सभी मेट्रो स्टेशन एक साथ नहीं खुलेंगे। जो कंटेनमेंट जोन हैं और कुछ अन्‍य हैं, वे पहले दिन से तुरंत नहीं खोले जाएंगे। DMRC वर्तमान में स्टेशनों की एक सूची तैयार कर रहा है, जिसे फुटफॉल और अन्य मापदंडों के आधार पर खोला जाएगा। गहलोत ने कहा कि स्टेशनों की सूची जहां यात्रा सेवाओं को बहाल किया जा रहा है, उन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

shadipur

जबकि DMRC और CISF ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का मसौदा तैयार किया है, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (मोहुआ) द्वारा मेट्रो यात्रा के लिए प्रोटोकॉल की एक अंतिम सूची जारी की जाएगी। केंद्र ने घोषणा की कि जल्द ही अनलॉक 4.0 के तहत मेट्रो संचालन की अनुमति दी जाएगी, मंत्रालय ने कहा कि देश में सभी मेट्रो रेल निकायों की बैठक 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

मोहुआ के प्रवक्ता राजीव जैन ने शनिवार को कहा “सभी एमडी को वर्तमान वास्तविकताओं के मद्देनजर मोहुआ द्वारा तैयार किए गए एसओपी को देखने के लिए कहा गया है। बैठक में सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा और तदनुसार, एसओपी को अंतिम रूप दिया जाएगा, ”।

नोएडा मेट्रो 7 सितंबर से चलनी शुरू हो जाएगी।

इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

– हर स्टेशन पर सवारियों की जांच के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग टीम लगाई जाएगी, जो सवारी के तापमान से लेकर अन्य जरूरी जांच करेगी।

– हर स्टेशन पर मार्किंग कर दी गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

– मेट्रो में पहले के मुकाबले काफी कम यात्री ही सफर कर सकेंगे। एक-एक सीट छोड़कर सवारी बैठेगी। इसके लिए स्टीकर लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है।

– सफर के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, उनको प्रवेश से पहले 1921 नंबर पर फोन करना होगा। कॉल करने के बाद दूसरी तरफ से जरूरी सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद संबंधित सवारी के फोन में मैसेज आ जाएगा। इसको दिखाने के बाद ही मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

– सर्दी, बुखार या कोई और लक्षण नहीं होने चाहिए। हर किसी को मास्क लगाना होगा।