newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Unlock: दिल्ली में 31 मई से Unlock शुरू, सोमवार से खुलेंगीं कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां: केजरीवाल

Delhi Unlock: सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों से बनी स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हालांकि कई राज्य ऐसे में भी हैं, जहां अब कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हालात पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि, दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि, 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, बशर्तें कोरोना के मामले कम होते रहे तो। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब बेहद कम हो गई है। इस हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि, सोमवार, 31 मई को सुबह 5 बजे के बाद से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों में काम करने को लेकर शर्तों के साथ ढील दी जाएगी।

delhi_corona

उन्होंने जानकारी दी कि, कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि, “हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।”

CM Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील में कहा कि, बड़ी मुश्किल से दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण मिल सका है। ऐसे में हमें इसपर पानी नहीं फेरना है। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। केजरीवाल ने कहा कि, कोरोना के मामले जरूर कम हुए हैं, लेकिन अभी हमने लड़ाई जीती नहीं है। ऐसे में दिल्ली में हफ्ते दर हफ्ते दिल्ली में पाबंदियों को हटाया जाएगा। हालांकि साथ में केजरीवाल ने ये भी कहा कि, अगर दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे तो हमें मजबूरन फिर इन पाबंदियों को लगाना पड़ेगा।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1.86 लाख नए मामले सामने आए है। बता दें कि 44 दिनों में ये सबसे कम आंकड़ा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 1 लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान मरने वालों की संख्या 3,660 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 23,43,152 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,59,459 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 2,48,93,410 लोग अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं।