newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया था कॉल

साक्षी महाराज को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 2017 और 2018 में भी साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महराज को पाकिस्तान के एक नंबर से कॉल आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे फोन को लेकर सांसद साक्षी महराज ने एसपी उन्नाव को एक पत्र लिखकर शिकायत की है। सांसद के मुताबिक उन्‍हें सोमवार को शाम 04.24 बजे और दोबारा 04.26 बजे पाकिस्तान के नंबर (+923151225989) से फोन कर धमकाया गया।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह उनका घर बम से उड़ा देगा। सांसद ने कोतवाली में धमकी देने वाले अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सांसद साक्षी महाराज ने बताया कि 923151225989 नंबर से उनके मोबाइल पर फोन करने वाले ने कहा, ‘तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़वाकर अपनी मौत मोल ले ली है। दस दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को जान से मार देंगे। मेरे मुजाहिदीनों की तुम पर 24 घंटे नजर है जो मौका मिलते ही तुम्हें भगवान के पास भेज देंगे। तुम्हारे कार्यक्रम की जानकारी हमारे लोगों को रहती है।’

सांसद ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि धमकी देने वाले ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं का भी नाम लिया। वहीं, अभद्रता करने के साथ और भी गलत बातें सुनाई। अपने शिकायती खत में साक्षी महाराज ने धमकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम से धमकी भरी बातों का जिक्र किया। वहीं, गजवा ए हिंद के नाम से हिंदुस्तान में इस्लाम परचम लहराने की बात की गई

sakshi mahraj

इसके अलावा साक्षी महाराज को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 2017 और 2018 में भी साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।