newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP के चुनावी रण में जीत के लिए BJP की जन आशीर्वाद यात्रा आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में विस्तार के दौरान उत्तर प्रदेश से शामिल हुए 7 नए मंत्रियों (Union Ministers From UP) को जनता से रूबरू कराने और उन्हें आर्शिवाद दिलाने के लिए आज से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाली जाएगी। ये यात्रा 16 अगस्त यानी आज से शुरू होगी जिसका समापन 20 अगस्त को …

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट में विस्तार के दौरान उत्तर प्रदेश से शामिल हुए 7 नए मंत्रियों (Union Ministers From UP) को जनता से रूबरू कराने और उन्हें आर्शिवाद दिलाने के लिए आज से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाली जाएगी। ये यात्रा 16 अगस्त यानी आज से शुरू होगी जिसका समापन 20 अगस्त को होगा। इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश की 3 दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग 3500 किमी से अधिक की दूरी को तय किया जाएगा। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह पर स्वागत सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी प्रदेश महामंत्री, MLC गोविन्द नारायण शुक्ल को बनाया गया है। यात्रा का मकसद नए मंत्रियों (Union Ministers From UP) को जनता से रूबरू कराने और उन्हें आर्शिवाद दिलाना तो है ही साथ ही जन-जन तक केंद्र और यूपी की योजनाओं को पहुंचा और विपक्षियों के हमलों का जवाब देना भी है।

BJP Flag logo

बता दें, केंद्रीय मंत्रियों की ये जन आशीर्वाद यात्रा सुबह 9 बजे लखनऊ से शुरू होगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, अजय मिश्रा और पंकज अपने निर्धारित ज़िलों में आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे। इसके बाद कल यानी 17 अगस्त को भानुप्रताप वर्मा ललितपुर से यात्रा शुरू करेंगे तो वहीं 18 अगस्त को एसपी सिंह बघेल फिरोजाबाद से और अनुप्रिया पटेल प्रयागराज से यात्रा की शुरुआत करेंगी।

बीजेपी की यात्रा के विरोध में विपक्ष भी तैयार

बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में अब विपक्ष ने भी अपनी कमर कस ली है। सपा की सहयोगी जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल, आज से भाजपा हटाओ यात्रा शुरू करेंगी। विपक्ष की इस यात्रा की शुरूआत बलिया और पीलीभीत से होगी जिसका समापन 31 अगस्त को अयोध्या में होगा।