newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Adityanath : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कही बड़ी बात

CM Yogi Adityanath : लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज समाज के हर तबके का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है।

नई दिल्ली। बीजेपी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव और मोदी सरकार के कामकाज को लेकर बात की। योगी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद पहले ही हो चुका है। पूरे देश में सात चरणों में 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिसमें 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं। पहले चरण के बाद जो रुझान पूरे देश से मिल रहे हैं वो ये है कि आम जनता के मन में एक ही भावना है कि वे एक बार फिर मोदी सरकार चाहते हैं।

पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की छवि बदल दी है और उनके सकारात्मक प्रयासों ने भारत के लोगों का समर्थन अर्जित किया है। योगी बोले देश के हर कोने से चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूर्व हो या पश्चिम हर जगह से सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही है फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम मोदी जी के द्वारा देश हित में लिए गए फैसलों की बदौलत ही आज समाज के हर तबके का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है। इस दौरान सीएम ने सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत का भी जिक्र किया।

सीएम ने कहा कि ये 18वीं लोकसभा का चुनाव है और संभवत: यह पहला ऐसा चुनाव होगा जिसके नतीजे के बारे में पूरा देश आश्वस्त है। वो इसलिए क्यों कि पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में पालिटिक्स आफ परफार्मेंस पर ध्यान दिया है। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे पूरा करने के लिए बीजेपी के नेता दिन रात एक किए हुए हैं।