newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2022: इस दिवाली आप भी मंगवा सकते है ये 24 कैरेट सोने वाली मिठाई, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Diwali 2022: मिठाई एक ऐसी चीज है जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खाता हैं। आपने आज तक कई अलग-अलग तरह की मिठाई खाई होगी। लेकिन हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा।

नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन शुरू हो गए हैं, और त्योहार आते ही लोग इसकी तैयारियों में लग जाते हैं। कुछ साफ सफाई के काम में जुट जाते हैं तो कुछ शापिंग में लग जाते हैं। त्योहार की बात हो और मिठाई न हो ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। त्योहारों में मिठाई बहुत जरूरी है, कुछ लोग इसे घर पर ही बनाते हैं तो कुछ लोग बाजार से खरीद के लाते हैं। मिठाई एक ऐसी चीज है जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खाता हैं। आपने आज तक कई अलग-अलग तरह की मिठाई खाई होगी। लेकिन हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा। यह मिठाई की कीमत भी काफी महंगी होती हैं।

24 कैरेट सोने वाली मिठाई

हम आपके सामने जिस मिठाई की बात कर रहे हैं उसकी कीमत सुनार की दुकान पर रखे उस सोने के भाव के बराबर हैं। क्योंकि ये मिठाई 16000 रुपये किलो मिलती हैं। दरअसल, इस मिठाई में 24 कैरेट गोल्ड का बर्क इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके साथ ही इसमें काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम जैसे ड्राई फ्रूट मिले हैं। इस मिठाई की कीमत शायद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस मिठाई के ऊपर इस्तेमाल किया जाने वाला वर्क 24 कैरेट गोल्ड का हैं।

दिल्ली में मिलती हैं मिठाई

इसके साथ ही एक और मिठाई हैं जिसको बनाने में दो दिन लग जाते हैं क्योंकि पहले इसमें एक दिन ड्राई फ्रूट की परत लगाई जाती है और दूसरे दिन इसमें 2400 कैरेट सोने की परत को लगाया जाता हैं। यह मिठाई आपको दिल्ली में मिलेगी। इस मिठाई की खासियत ये है कि इसे सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्य से भी लोग आते हैं।