newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: माफिया अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर, CM योगी करेंगे शिलान्यास

सीएम योगी ने पिछले साल दिसंबर में प्रयागराज में ही एलान किया था कि उनकी सरकार माफिया के कब्जे से खाली कराई जा रही जमीनों पर जरूरतमंदों के लिए सस्ती कीमत वाले मकान बनवाएगी। कोरोना के कारण इस साल अब तक ये योजना शुरू नहीं हो सकी थी।

लखनऊ। यूपी में साल 2017 में बीजेपी की सरकार का मुखिया बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने माफिया और गुंडों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। अब वो माफिया की कमर को पूरी तरह तोड़ने जा रहे हैं। इसके लिए योगी अब माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनवाएंगे। पहले नंबर आया है प्रयागराज के माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद का। बाहुबली अतीक के कब्जे के खाली कराई गई करोड़ों की जमीन पर मकान बनेंगे। इसका शिलान्यास खुद सीएम योगी रविवार 26 दिसंबर को करेंगे। जमीनों पर मकान बनाने के लिए शिलान्यास के बाद योगी यहां एक जनसभा भी करेंगे। बता दें कि माफिया अतीक फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। उसका कुनबा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो चुका है।

सीएम योगी ने पिछले साल दिसंबर में प्रयागराज में ही एलान किया था कि उनकी सरकार माफिया के कब्जे से खाली कराई जा रही जमीनों पर जरूरतमंदों के लिए सस्ती कीमत वाले मकान बनवाएगी। कोरोना के कारण इस साल अब तक ये योजना शुरू नहीं हो सकी थी, लेकिन अब इस योजना को लॉन्च कर सीएम योगी पूरे यूपी को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं। यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में माफिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की शुरुआत से बीजेपी को अन्य दलों के मुकाबले मजबूती मिल सकती है।

Siddharthnath Singh Akhilesh Yadav

योगी सरकार में मंत्री और प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने शिलान्यास के लिए तैयारियों का जायजा लिया। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि माफिया के खिलाफ योगी सरकार के ऑपरेशन बुल्डोजर का देशभर में स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ पूरे यूपी में लगातार कार्रवाई से संगठित अपराध अब करीब करीब खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गुंडों और बदमाशों में पहले सरकार का डर नहीं था, क्योंकि सत्ता पर बैठे लोग उन्हें शह देते थे। योगी सरकार ने इन गुंडों और माफिया का सही इलाज किया और यूपी की जनता अब चैन की सांस ले रही है।